निलम्बित लेखपाल का नहीं चल कोई पता,नोटिस हुई जारी

जरवल बहराइच। जनपद में जरवल के राजस्व ग्राम खासेपुर के लेखपाल को एसडीएम कैसरगंज ने निलम्बित कर निर्वाचन कार्यालय से सम्बद्ध कर आरोप पत्र जारी किया गया था, जिसका जबाब लेखपाल ने नही दिया।अब लेखपाल पर कार्यवाही की तैयारी चल रही है।जांच अधिकारी ने नोटिस जारी कर अन्तिम अवसर देते हुए एक पक्षीय कार्यवाही की चेतावनी दी है।

कैसरगंज तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम खासेपुर के लेखपाल आदित्य श्रीवास्तव को कर्तब्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एसडीएम कैसरगंज पंकज कुमार दीक्षित ने निलम्बित कर दिया था। निलम्बित अवधि में लेखपाल को निर्वाचन कार्यालय से सम्बद्ध कर आरोप पत्र जारी किया गया था । लेखपाल निलम्बन की तिथि से न तो तहसील आए और न ही आरोप पत्र का जबाब दिया।जांच अधिकारी नायब तहसीलदार जरवल पी.पी.गिरी ने निलम्बित लेखपाल को फोन और रजिस्टर्ड पत्र के माध्यम से आरोप पत्र का जबाब देने को कहा,उसपर भी कोई जबाब नही दिया गया। जांच अधिकारी श्री गिरी ने निलम्बित लेखपाल आदित्य श्रीवास्तव को अन्तिम चेतावनी देते हुए एक सप्ताह में आरोप पत्र का जबाब देने का निर्देश दिया है,जबाब न देने पर विधिक कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट उच्चस्तर पर भेजकर एक पक्षीय कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है।