शिकायत की जांच करने एआरटीओ कार्यालय पहुंचे नोडल अधिकारी

यूपी शासन में की गई वरिष्ठ लिपिक तथा दलालों के सक्रियता की शिकायत

बहराइच। यूपी शासन में सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय के एक वरिष्ठ लिपिक तथा दलालों के सक्रियता की शिकायत की गई। इस शिकायत की जांच करने शनिवार को शासन की ओर से नियुक्त नोडल अधिकारी राधेश्याम सहायक संभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचे और जांच किया। उन्होंने दलालों के प्रवेश पर अंकुश के सख्त निर्देश दिए।बहराइच के सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय के पटल पर तैनात एक वरिष्ठ बाबू की शिकायत शासन में की गई है। बाराबंकी निवासी भूपेंद्र कुमार की शिकायत को संज्ञान में लिया गया है। लंबे समय से जमे बाबू की अदावत भी खूब रहती है। इसको लेकर शासन की ओर से नामित नोडल अधिकारी राधेश्याम शनिवार को कार्यालय पहुंचे। उन्होंने विभाग में कर्मियों की जांच की। आरआई और आरटीओ को डग्गामार वाहनों के विरुद्ध जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में बैक और इंडोर दरवाजे के माध्यम से आने वाले दलालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने विभाग के वरिष्ठ बाबू से शिकायत के बारे में जानकारी ली। एआरटीओ राजीव कुमार ने विभागीय कार्यों से नोडल अधिकारी को अवगत कराया। पूरे दिन नोडल अधिकारी ऑफिस में जांच के लिए जमे रहे। उन्होंने फाइलों को गंभीरता से देखा। इस दौरान आरटीओ ओम प्रकाश सिंह, एआरटीओ राजीव सिंह, आरआई प्रदीप कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply