थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस द्वारा, फर्जी रूप से जीएसटी फर्म घोटाले में वांछित “25000 हजार रूपये का इनामी” अभियुक्त गिरफ्तार।
Sachin Chaudhary Noida नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा फर्जी रूप से जीएसटी फर्म घोटाले में संलिप्त पिछले कई महीने से फरार चल रहा 25000 हजार का इनामी एक व्यक्ति जिसका नाम विकास डबास पुत्र रविन्द्र डबास को मुबारकपुर दिल्ली से नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति विकास डबास के गिरोह के अन्य साथियों को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्त विकास डबास उपरोक्त के विरूद्ध थाना सेक्टर 20 नोएडा पर मु0अ0सं0 0203/2023 व मु0अ0सं0 248/2023 व मु0अ0सं0 255/2023 धारा 420/467/468/471/120बी Fir पंजीकृत है। अभियुक्त विकास डबास उपरोक्त पर पुलिस उपायुक्त जोन नोएडा द्वारा 25000 का ईनाम घोषित किया गया था।
अपराध करने का तरीका व प्रमुख तथ्य
1.व्यक्ति द्वारा पिछले पांच वर्षों से फर्जी फर्म जीएसटी नम्बर सहित तैयार कराकर फर्जी बिल का उपयोग कर जीएसटी रिफन्ड कर ( आईटीसी इंटपुट टैक्स क्रेडिट) प्राप्त कर सरकार को हजारों करोड के राजस्व का नुकसान पहुंचाने का अपराध किया जा रहा था जो कि पूर्व में इनके गिरोह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 2.यह व्यक्ति अपने गिरोह के साथ मिलकर फर्जी फर्म जीएसटी नम्बर सहित बनाकर अनुचित लाभ प्राप्त करने का अपराध कर रहे थे जिसमें फर्जी दस्तावेज, फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, रेन्ट एग्रीमेन्ट, इलेक्ट्रीसिटी बिल आदि का उपयोग कर फर्जी फर्म जीएसटी नम्बर सहित तैयार करते थे तथा स्वंय द्वारा ही फर्जी जीएसटी फर्म को खरीद कर फर्जी बिल का उपयोग कर जीएसटी रिफन्ड प्राप्त कर सरकार को हजारों करोड का चूना लगाते थे।
अभियुक्त का विवरण
विकास डबास पुत्र रविन्द्र डबास निवासी म0न0 37 पार्क वाली गली मुबारकपुर डबास दिल्ली उम्र 29 वर्ष
पंजीकृत अभियोग का विवरण
(1)मु0अ0सं0 0203/2023 धारा 420/467/468/471/120बी Fir थाना सेक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर (2) मु0असं0 0248/2023 धारा 420/467/468/471/120बी fir थाना सेक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर(3)मु0अ0सं0 0255/2023 धारा 420/467/468/471/120बी fir थाना सेक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर।