नोएडा यातायात पुलिस की पहल नियमों के प्रति जागरूक करना।

Sachin Chaudhary Noida। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देश अनुसार सडक सुरक्षा को लेकर या दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू बनाये रखने हेतु यातायात जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न एनजीओ जैसे – टै्रक्स, 7एक्स, जागृति लीला फाउण्डेशन, बर्दान, यंग इण्डिया फाउण्डेशन आदि के पदाधिकारी एवं श्याम सिंह कन्या विद्यालय, सर्फाबाद की छात्राऐं एनसीसी कैडेट व अन्य स्कूलों के छात्र-छात्रायें तथा महिन्द्र लॉजिस्टिक व लीथियम ड्राइविंग कम्पनी के ड्राइवर आदि कुल लगभग 450 व्यक्ति/छात्रा-छात्राऐं/यातायात कर्मी मौजूद रहे। टै्रक्स एनजीओ द्वारा नुक्कड नाटक (यमराज) के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा फैलिक्स हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा द्वारा वाहन चालकों एवं यातायात पुलिस कर्मियों का निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण कैम्प लगाकर नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात प्रथम, समस्त यातायात निरीक्षक, रोड सेफ्टी सैल के प्रभारी उपनिरीक्षक एवं यातायात पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply