21.1 C
New Delhi
Tuesday, February 18, 2025

Noida Police द्वारा शांतिपूर्ण से सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण किया गया।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर अधिकारियों ने किया निरीक्षण।

Sachin Chaudhary Noida पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था शिवहरी मीणा एवं डीसीपी रामबदन सिंह ने आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से क्षेत्र में मौजूद रहते हुए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया एवं ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उनके द्वारा ड्यूटी पर मौजूद पुलिस बल व स्कूल स्टाफ को निर्देशित किया गया कि कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के 100मी0 दायरे के अंदर बिना किसी कारण उपस्थित नही रहेगा व परीक्षा शुरू होने से पूर्व सभी अभ्यर्थियों को चैक करके ही प्रवेश दिया जायेगा जिससे परीक्षा को निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह सभी केन्द्रों पर पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन कराया जाए।

अपर पुलिस आयुक्त द्वारा बस स्टैण्ड व आस-पास के क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया जिससे परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी व संबंधित थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र में मौजूद रहते हुए परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया जा रहा है एवं लोकल इंटेलिजेंस टीम, पीएसी बल व स्थानीय पुलिस बल द्वारा परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी पर मौजूद रहकर सतर्क निगरानी रखते हुए परीक्षा को संपन्न कराया जा रहा है।

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles