Sachin Chaudhary Noida। थाना बिसरख पुलिस द्वारा 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों के कब्जे से 03 तमंचे 315 बोर, 03 जिंदा कारतूस व एक बुलेरो पिकअप बरामद की गई।
थाना बिसरख पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
1.समीर पुत्र नियाजुद्दीन 2.गुलजार पुत्र निजाम 3. यामीन पुत्र युनुस को वैभव सोसायटी से रेलवे पटरी की ओर 6 प्रतिशत प्लाट एरिया वाले सर्विस रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तों का विवरण
1.समीर पुत्र नियाजुद्दीन निवासी मरकस मस्जिद के पास कैला भट्टा थाना कोतवाली जिला गाजियाबाद
2.गुलजार पुत्र निजाम निवासी ग्राम उस्मानगढी थाना वेबसिटी जिला गाजियाबाद
3.यामीन पुत्र युनुस निवासी ग्राम उस्मानगढी थाना बेवसिटी जिला गाजियाबाद
बरामदगी का विवरण 03 तमंचे 315 बोर, 03 जिंदा कारतूस व एक बुलोरो पिकअप
पंजीकृत अभियोग का विवरण मु0अ0सं 220/2024 धारा 414 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर।