शहर में कई जगह जलभराव,वाहन और मकान पर गिरे पेड़
बहराइच। लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर में कई जगह जलभराव होने से लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। बारिश से व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। अभी कुछ दिन पहले की बात है कि तेज धूप व गर्मी के कारण लोग बेहाल थे। हर कोई यह कह रहा था कि अब बारिश हो जानी चाहिए। अब जब बारिश हो रही है तो लोग इससे परेशान हो उठे हैं। लोग बारिश से नही इससे हो रहे जलभराव से परेशान है। बारिश शहर के नाले और नालियों की पोल खोलकर रख दी है। इसी के कारण शहर में बारिश शुरू होते ही जलभराव हो रहा है। जिले में हो रही बारिश से चारो तरफ पानी भर गया है। मेडिकल कॉलेज परिसर तालाब में तब्दील हो गया है। लोग पानी के बीच से आवागमन करने को विवश हैं। शहर में कार पर पेड़ गिर गया। निरंतर हो रही बारिश आम लोगों के लिए अब मुसीबत बनती जा रही है। मूसलाधार बारिश से जनपद के चारो तरफ पानी ही पानी हो गया है। बारिश के चलते मेडिकल कॉलेज परिसर में पानी भर गया। इतना ही नहीं ब्लड बैंक, जन औषधि केंद्र, रेडियोलॉजी विभाग के सामने घुटनों भर पानी भर गया है। जिसके चलते अस्पताल में खड़े चार पहिया वाहनों के साइलेंसर भी पानी में डूब गए हैं। वाहन स्टार्ट नहीं हो रहे हैं। शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है।
शहर घसियारीपुरा, महोलीपुरा, नौवागढ़ी,हमजा समेत कई मोहल्लों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। मोतीपुर तहसील क्षेत्र के गोकुलपुर में मकान पर पेड़ गिर गया। हालांकि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। बारिश के चलते कई परिषदीय विद्यालयों में पानी भर गया है।जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जिलाधिकारी ने अवकाश के निर्देश दिए हैं। जिस पर बीएसए आशीष कुमार सिंह ने शुक्रवार को सभी कक्षा एक से कक्षा आठ तक के सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।