निराश्रित महिला पेंशन के लिए खाते का एनपीसीआई आवश्यक : डीएम 

बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना अन्तर्गत एनपीसीआई (नेशनल पेमेन्ट कॉरपोरेशन ऑफ इण्डिया) से आधार मैपिंग न होने के कारण नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र के 7463 निराश्रित पेंशनधारकों के पीएफएमएस अस्वीकृत कर दिये गये हैं।

डीएम मोनिका रानी ने समस्त नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि संलग्न सूची के अनुसार अपने स्तर से लाभार्थियों को सूचित कराएं कि वे बैंक शाखा में वांछित अभिलेखों के साथ उपस्थित होकर एनपीसीआई मैपिंग करा लें।

Leave a Reply