सावन के प्रथम सोमवार को पांडव कालीन मंदिर में श्रद्धालुओ ने किया जलाभिषेक
पयागपुर,बहराइच। सावन के प्रथम सोमवार को क्षेत्र के शिवालय हर हर महादेव के उद्घोष से दिन भर गूंजते रहे। क्षेत्र के पांडव कालीन मंदिर बाबा बागेश्वर नाथ मंदिर पर सोमवार को लगभग दस हजार श्रद्धालुओ ने जलाभिषेक किया। ज्ञात हो कि इस वर्ष के सावन में कई शुभ संयोग होने से शिव भक्तो में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। सावन का आरंभ सोमवार से हुआ है। इस कारण से क्षेत्र के पांडव कालीन शिव मंदिरों क्रमशः बाबा बागेश्वर नाथ,अमदापुर स्थित सोम नाथ मंदिर,और गोंडा बहराइच मार्ग पर स्थित झारखंडेश्वर महादेव सहित अनेक छोटे बड़े मंदिरों में सोमवार तड़के चार बजे से ही जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हुआ जो दोपहर बाद तक चलता रहा। इस दौरान हजारों शिव भक्तो ने भोले नाथ को जलार्पण किया। बाबा बागेश्वर मंदिर परिसर में आज से ही दर्जनों पुरोहितों के द्वारा अपने अपने यजमानों के लिए पूजन, रुद्राभिषेक,सत्य नारायण व्रत की कथा भी की गई। मंदिर प्रबंधन के अनुसार शाम सात बजे तक जलार्पण होगा फिर भगवान शिव और माता पार्वती का भव्य दरबार सजाया जाएगा।