बहराइच। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी व मादक पदार्थो की तस्करी पर रोकथाम एवं मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियो की धरपकड़ के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उप निरीक्षक विजय कुमार,उप निरीक्षक संतोष कुमार यादव,हेड कांस्टेबल देवेन्द्र यादव,हेड कांस्टेबल अभिषेकधर द्विवेदी व 42वी वाहिनी एसएसबी के ऋतुराज,दिनेश,एसविन्दर,विश्वजीत कुमार,बाला राजू पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने इण्डो नेपाल बार्डर के सीमान्त पीजी कालेज के पास से एक नफर अभियुक्त अब्दुल सलाम पुत्र समसुद्दीन निवासी शेखपुरवा सहदेव थाना रिसिया जनपद बहराइच को 37 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 337/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । आवश्यक कार्यवाही करने के उपरांत अभियुक्त अख्तर अली उपरोक्त को पेशी हेतु माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया।