बहराइच। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज के निर्देशन में थानाध्यक्ष द्वारा आबिद पुत्र आसिफ निवासी कृष्णानगर जरवल कस्बा थाना जरवलरोड की गिरफ्तारी के क्रम में थानाध्यक्ष बृजराज प्रसाद ,उप निरीक्षक अमित गौड़,हेड कांस्टेबल रंजयलाल साहनी,कांस्टेबल सिद्धार्थ यादव,कांस्टेबल अमरनाथ यादव गठित टीम द्वारा अचेहरा मोड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल डण्डा व चाकू बरामद किया गया है। विधिक कार्यवाही पूर्ण करने के पश्चात माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु पुलिस सुरक्षा में भेजा गया।