रुपईडीहा,बहराइच। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी व मादक पदार्थो की तस्करी पर रोकथाम एवं मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियो की धरपकड़ के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम चौकी इंचार्ज चिकनिया उप निरीक्षक यतीन्द्र सिंह,चौकी इंचार्ज बाबागंज उप निरीक्षक रामगोविन्द वर्मा,कांस्टेबल राहुल सिंह प्रथम,कांस्टेबल राहुल सिंह द्वितीय,कांस्टेबल आशीष कुमार सिंह,कांस्टेबल हेमन्त कुमार वर्मा एसएसबी के इन्सपेक्टर GD कुमार ऋतुराज,HC/GD मन्टू सिंह,CT/GD दिनेश कुमार,CT/GD बाला राजू,CT/GD मन्दा चकमा मय डाग 679 रैकों B. COY 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल व पुलिस बल की संयुक्त टीम ने इण्डो नेपाल बार्डर के पिलर संख्या 651/11 के पास एक अभियुक्त फिरोज शाह उम्र करीब 27 वर्ष पुत्र मेंहदी हसन निवासी नौरंग मड़ई दाखिला सिलेटनगंज थाना नानपारा जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से तलाशी के दौरान 44 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 365/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । आवश्यक कार्यवाही करने के उपरांत अभियुक्त फिरोज शाह उपरोक्त को पेशी हेतु माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया।