रूपईडीहा, बहराइच । भारत नेपाल सीमा तस्करों और जाली रूपयो के कारोबारियों के लिए मुफीद साबित हो रही है। कई साल से इस सीमा पर भारतीय नकली नोटों का कारोबार हो रहा है। समय समय पर जाली नोटों के कारोबारी सुरक्षा एजेंसियों के हत्थे भी चढ़ते रहे है।इसी क्रम में रूपईडीहा पुलिस ने गुप्तचर एजेंसियों के सूचना के आधार पर 72 हजार भारतीय नकली रूपयो के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। रूपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि गुप्तचरों की सूचना के आधार पर मेरे द्वारा गठित पुलिस टीम में वरिष्ठ उ.नि. अनिल कुमार यादव व चौकी इंचार्ज बाबागंज उ.नि. रामगोविन्द वर्मा मय हमराह पुलिस बल व गुप्त एजेंसियो द्वारा भारत नेपाल सीमा के समीप आईसीपी रोड पर मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त कैलाश पुत्र रंगीलाल उम्र 40 वर्ष निवासी मिरनपुरवा थाना मोतीपुर बहराइच को गिरफ्तार किया गया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 500 रूपये की दो गड्डी मिली । बरामद गड्डी के नोटों को चेक किया गया तो प्रथम दृष्टया सभी नोट जाली प्रतीत हो रहे थे। बरामद भारतीय जाली नोट को गहनता पूर्वक भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी चिन्हों को चेक किया गया तो ज्ञात हुआ कि बरामद की गयी सभी पांच सौ रूपये के नोट जाली मुद्रा ही हैं । गड्डी को गिनने पर एक गड्डी में 100 नोट व दूसरी गड्डी में 44 नोट कुल 144 नोट (72000 रूपये जाली मुद्रा) बरामद हुए, जिनका सिरियल नंबर 9KW 119163 है। पकड़े गये व्यक्ति से उसके पास से बरामद भारतीय जाली मुद्रा के बारे पूछा गया तो अभियुक्त द्वारा लगभग 6 महीनों से भारतीय जाली मुद्रा की तस्करी और व्यापार का काम करने की बात बताई। इस संबंध में थाना रूपईडीहा पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।