पयागपुर,बहराइच। जिले में ब्लॉक संसाधन केंद्र विशेश्वरगंज में समग्र शिक्षा अभियान के द्वारा संचालित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के प्रभावी शिक्षण हेतु पेरेंट्स काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में श्री महेंद्र कुमार श्रीवास्तव सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय लखनगोंडा विशेश्वरगंज रहे। इस अवसर पर स्पेशल एजुकेटर श्रीमती स्नेहलता पांडे द्वारा अभिभावकों को संबोधित करते हुए बताया गया, कि प्रत्येक दिव्यांग बच्चों के अंदर कुछ ना कुछ विशेष गुण पाया जाता है, हम लोगों को दिव्यांग बच्चों के उसे विशेष गुण को पहचान करके बच्चों को आगे बढाने का प्रयास करना चाहिए, आज के समय में दिव्यांग बच्चे अनेक परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर रहे हैं, यहां तक की देश की प्रशासनिक सेवाओ में भी अपना योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर सहायक अध्यापक श्री महेंद्र श्रीवास्तव जो कि स्वयं भी दिव्यांग है, उनके द्वारा बताया गया की मुझे भी शुरुआत में बहुत सारी कठिनाइयां झेलनी पड़ी, लेकिन मैंने हार नहीं मानी और आगे बढ़ता रहा और आज मैं आप लोगों के सामने सहायक शिक्षक के रूप में उपस्थित हूं। इस अवसर पर स्पेशल एजुकेटर महेंद्र सिंह और दिनेश वर्मा के द्वारा अभिभावकों से दिव्यांग बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने की अपील की गई। इस अवसर पर ब्लॉक संसाधन केंद्र के स्टाफ उपस्थित रहे ,तथा उनके द्वारा कार्यक्रम के संचालन में अपना अमूल्य सहयोग दिया गया।