27 C
New Delhi
Monday, July 7, 2025
Home Blog Page 10

प्रेग्नेंसी में कितना खतरनाक हो सकता है तनाव? मां पर पड़ता है गहरा असर, जानें इससे होने वाली समस्याएं!

pregnant women stress

किसी भी महिला के लिए प्रेगनेंसी के दौरान का समय बहुत नाजुक होता है। इस समय महिला को बहुत सावधानी पूर्वक खुद का ख्याल रखना होता है। ऐसे में आपने अक्सर देखा होगा कि महिलाओं को डॉक्टर की तरफ से कहा जाता है कि, प्रेगनेंसी के दौरान तनाव बिल्कुल भी ना ले, लेकिन कई घरों में महिलाएं घर की छोटी-छोटी परेशानियों को लेकर इतने तनाव में रहती है जिसके चलते उनके बच्चों के साथ-साथ उन पर भी गहरा असर देखने को मिलता है। जी हां.. जब प्रेग्नेंट महिला किसी भी प्रकार का स्ट्रेस लेती है तो न केवल इस पर बच्चों पर नकारात्मक असर पड़ता है जबकि मां का स्वास्थ्य भी नकारात्मक रूप से प्रभावित होता है। तो चलिए जानते हैं आखिर एक प्रेग्नेंट महिला को स्ट्रेस लेने के कारण क्या-क्या परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है?

हार्मोन्स के असंतुलित होने की समस्या
इसमें सबसे पहले बात की जाती है हार्मोन्स के असंतुलित होने की समस्या। दरअसल, जो महिलाएं प्रेगनेंसी में ज्यादा स्ट्रेस लेती है इसके कारण महिलाओं के शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन का स्तर बढ़ने लगता है और इसके कारण शरीर में प्रोजेस्टेरोन और एस्ट्रोजन जैसे हार्मोन्स का संतुलन भी प्रभावित होता है। ऐसे में महिलाओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बेहतर है कि आप प्रेगनेंसी के दौरान किसी भी प्रकार का स्ट्रेस ना ले, इससे आपका बच्चा भी स्वस्थ रहेगा साथ ही आपकी सेहत पर भी कोई नुकसान नहीं होगा।

भूख न लगने की समस्या
जब आप स्ट्रेंस लेते हैं तो आपको भूख न लगने की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, प्रेगनेंट वूमेन जब अधिक स्ट्रेस रहने लगती है तो इसका खान-पान पर भी असर देखने को मिलता है, खानपान का संतुलन बिगड़ जाता है जिसके कारण महिलाएं खाने पर भी ज्यादा ध्यान नहीं दे पाती है। इसके चलते बच्चे पर इसका बुरा प्रभाव देखने को मिलता है साथ ही उसके शरीर को भी कई नुकसान झेलने पड़ते हैं।

pregnant women stress

नींद ना आने की समस्या
तनाव को सबसे बड़ा कारण यह भी है कि आपको नींद ना आने की समस्या से भी जूझना पड़ सकता है, जो महिलाएं प्रेगनेंसी में अधिक तनाव लेती है वह भरपूर नींद नहीं ले पाती है जिसके चलते महिलाओं के शरीर में थकान बनी रहती है उन्हें कमजोरी महसूस होने लगती है। इस दौरान उन्हें चिड़चिड़ापन और मूड स्विंग्स की भी समस्या होने लगती है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप तनाव से बच्चे और अच्छे से नींद पूरी करें।

भावनात्मक परेशानियों से दूर रहे
प्रेग्नेंट महिलाएं जब अधिक स्ट्रेस लेती है तो इससे एंजायटी, चिंता, मूड स्विंग और डिप्रेशन जैसी गंभीर बीमारियां का सामना करना पड़ सकता है जो मन के साथ-साथ बच्चे के स्वास्थ्य के लिए भी काफी नुकसानदायक है। आप इस दौरान थोड़ी भावनात्मक परेशानियों से दूर रहे और अपने बच्चों के बारे में सोचे।

प्रीमेच्योर डिलीवरी का खतरा
बता दे प्रेगनेंसी के दौरान जो महिलाऐं अधिक स्ट्रेस लेती है उन्हें प्रीमेच्योर डिलीवरी का भी खतरा रहता है। जी हां.. समय से पहले डिलीवरी होने का खतरा बढ़ता है, इसमें बच्चों के कमजोर होने वजन कम होने और बच्चे के मानसिक विकास पर भी बुरा असर देखने को मिलता है। ऐसे में आप कोशिश करें की प्रेगनेंसी के दौरान किसी भी प्रकार का स्ट्रेस ना ले इससे आपके बच्चों पर नकारात्मक असर देखने को मिलता है।

pregnant women stress

प्रेशर बढ़ने की समस्या
जो माएं प्रेगनेंसी के दौरान अधिक स्ट्रेस लेती है उन्हें ब्लड प्रेशर बढ़ने की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है। दरअसल स्ट्रेस लेने के कारण महिलाओं को हाई ब्लड प्रेशर होने या प्री-एक्लेम्पसिया जैसी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। इस दौरान न केवल बच्चों पर असर होता है बल्कि वह के स्वास्थ्य के लिए भी यह बहुत हानिकारक है।

कैसे कम करें स्ट्रेस?
प्रेगनेंसी में स्ट्रेस कम करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि हल्की फिजिकल एक्टिविटी करें। इससे आपका ध्यान तनाव की ओर नहीं जाएगा साथ ही अपने खान-पान का नियमित रूप से ध्यान रखें। इससे बच्चा भी हेल्दी होगा और आपके शरीर को भी किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। इस दौरान आप नियमित रूप से वॉक जरूर करें या फिर प्रकृति के बीच थोड़ा टहले जिससे आपको स्ट्रेस कम होगा और आपके ब्रेन को रिलैक्स करने में भी मदद मिलेगी।

नोट: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है। यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है। अधिक से अधिक जानकारी के लिए अपने विशेषज्ञ से परामर्श करें। ‘सम्पूर्ण न्यूज’ इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

ये भी पढ़ें: Health Tips: किन लोगों को नहीं खाना चाहिए ‘कच्चे प्याज’? सेहत के लिए होते है नुकसानदायक!

‘भारत में बनी चीजों पर हमें गर्व होना चाहिए…’ PM मोदी का बयान, विदेशी सामानों को लेने से किया इंकार!

अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक कार्यक्रम में शामिल हुए जहां पर उन्होंने पिछले दो दशकों में सुधार कार्यों के बारे में बातचीत की। इस दौरान उन्होंने गांधीनगर के महात्मा मंदिर में 5,536 करोड रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने भारत में ही बने सामानों की तारीफ की। साथ ही उन्होंने कहा कि ज्यादातर चीजों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर ना रहे।

2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना
इस कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था के बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा कि, “मुझे याद है कि हमने छठे से पांचवें स्थान पर पहुंचने का जश्न मनाया था। यह क्षण विशेष रूप से महत्वपूर्ण था, क्योंकि हमने उसी देश को पीछे छोड़ दिया, जिसने 250 वर्षों तक हम पर शासन किया। अब, जब हम चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, तो तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का दबाव बढ़ रहा है। उससे भी अधिक दृढ़ संकल्प की जरूरत है। यह देश अब इंतजार नहीं करना चाहता। अगर कोई सुझाव देता है कि हमें धैर्य रखना चाहिए, तो आप आवाजें सुन सकते हैं कि ‘मोदी है तो मुमकिन है।’ इसलिए हमारा स्पष्ट लक्ष्य 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है। हमारा लक्ष्य है.. 2047 में हिंदुस्तान को विकसित होना ही चाहिए। हम आजादी के 100 साल ऐसे मनाएंगे कि दुनिया में विकसित भारत का झंडा फहरता रहेगा।”

pm modi in gujarat

विदेश चीजों को लेने से किया इंकार
इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए अमेरिका और चीन को सख्त संदेश दिया। साथ ही विदेशी चीजों को खरीदने से इंकार किया। पीएम मोदी ने अपने शब्दों में कहा कि, “अर्थव्यवस्था को तत्काल चार से तीन नंबर पर ले जाने के लिए अब हम कोई विदेशी चीज का इस्तेमाल नहीं करेंगे। हमें गांव-गांव व्यापारियों को शपथ दिलवानी होगी कि विदेशी सामानों से कितना भी मुनाफा क्यों न हो, कोई भी विदेश चीज नहीं बेचेंगे। आज छोटी आंखों वाले गणेश जी भी विदेश से आ जाते हैं, गणेश जी की आंख भी नहीं खुल रही हैं। होली पर रंग और पिचकारी तक विदेशों से आ रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि, “देश का नागरिक होने के नाते आप सभी को एक काम करना है। घरों में जाकर लिस्ट बनाएं कि आपके घर में सुबह से शाम तक कितनी विदेश चीजों का उपयोग होता है। घरों में हेयरपिन, टूथपिक तक विदेशी घुस गई है। जो आपके पास विदेशी सामान हैं, उन्हें फेंकने के लिए नहीं कह रहा हूं। लेकिन ‘वोकल फॉर लोकल’ के लिए आप नया विदेशी सामान नहीं लेंगे। एक-दो फीसदी ही ऐसी चीजें हैं जो आपको बाहर की लेनी पड़े जो हमारे यहां उपलब्ध न हों, बाकी सभी सामान आज हिंदुस्तान में बन रहे हैं। आज हमें अपनी ब्रांड मेड इन इंडिया पर गर्व होना चाहिए।”

pm modi in gujarat

ऑपरेशन सिन्दूर पर क्या बोले मोदी
बता दे इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भी बातचीत की नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “पाकिस्तान के साथ जब भी युद्ध की नौबत आई तो तीनों बार भारत सैन्य शक्ति ने पाकिस्तान को धूल चटाई है। पाकिस्तान समझ गया कि वह लड़ाई में भारत से जीत नहीं सकता और इसीलिए उसने प्रॉक्सी वॉर शुरू किया। आतंकियों को सैन्य प्रशिक्षण देकर भारत भेजा जाता है और निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जाता है। पाकिस्तान को जब भी मौका मिला वो मारते रहे और हम सहते रहे। हम शांति प्रिय देश हैं लेकिन जब बार-बार हमारे सामर्थ्य को ललकारा जाए तो यह याद रखना चाहिए कि यह देश वीरों की भी भूमि है।”

उन्होंने आगे कहा कि, “6 मई के बाद जो देखा गया, उसके बाद इसे हम प्रॉक्सी वॉर कहने की गलती नहीं कर सकते। इसका कारण है, जब आतंकियों के 9 ठिकानों को सिर्फ 22 मिनट तबाह कर दिया और इस बार तो सब कैमरे के सामने किया ताकि हमारे घर में कोई सबूत न मांगे। अब हमें सबूत नहीं देना पड़ रहा, उधर वाला दे रहा है।” गौरतलब है कि, ऑपरेशन सिन्दूर के माध्यम से पहलगाम हमले के बदला लिया गया था जिसमें हमारी भारतीय सेना ने दुश्मनों को ढेर कर दिया था।

ये भी पढ़ें: ‘सिंदूर जब बारूद बना तो नतीजा देख लिया..’ पहलगाम हमले के 1 महीने बाद बीकानेर में बरसे PM मोदी!

कौन हैं लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल? जिनका किरदार निभाएंगे अगस्त्य नंदा, करियर को मिलेगा नया उछाल!

फिल्मी दुनिया में अब तक कई बायोपिक बन गई है जहां कुछ बायोपिक ने तो कमाई के रिकॉर्ड भी ध्वस्त किए तो कई लोगों को रास नहीं आई। अब इसी बीच खबर आई है कि अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा बायोपिक ‘इक्कीस’ से थिएटर डेब्यू करने वाले हैं। उनके साथ अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी अपना बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली है। यदि साफ तौर पर कहा जाए तो अगस्त्य नंदा की बल्ले बल्ले होने वाली है क्योंकि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘इक्कीस’ की कहानी शहीद लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल पर आधारित होने वाली है। तो चलिए जानते हैं आखिर कौन है शहीद लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल??

कौन थे अरुण खेत्रपाल?
दरअसल, अगस्त्य नंद की अपकमिंग फिल्म ‘इक्कीस’ की कहानी 1971 भारत पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल पर आधारित होगी जब उन्होंने युद्ध में शहीद हुए थे, तब उनकी उम्र केवल 21 साल की थी। इस दौरान उनकी शहादत और बहादुरी के लिए परमवीर चक्र से भी सम्मानित किया गया था। यूं तो अरुण खेत्रपाल को हर कोई जानता है लेकिन उनकी पूरी कहानी से कोई रूबरू नहीं है।

agstya nanda

प्रथम युद्ध में शामिल था पूरा परिवार
14 अक्टूबर 1950 में महाराष्ट्र के शहर पुणे में जन्मे अरुण खेत्रपाल एक पंजाबी हिंदू खत्री परिवार में पैदा हुए थे। उनका परिवार विभाजन से पहले सरगोधा जो आज पाकिस्तान में शामिल है वहां से ताल्लुक रखता था, लेकिन उनका पूरा परिवार भारत में आ बसा। इस दौरान उन्होंने देश की सेवा में भी अपना योगदान दिया जहां उनके पिता लेफ्टिनेंट एम.एल. खेत्रपाल सेना में थे। इतना ही नहीं बल्कि उनके दादा प्रथम विश्व युद्ध लड़ चुके थे। वहीं उनके पर दादा सिख खालसा आर्मी में शामिल थे। ऐसे में अरुण खेत्रपाल भी इसी परंपरा के तहत आर्मी में शामिल हुए।

अकेले तबाह किए कई टैंक्स
13 जून 1971 में अरुण खेत्रपाल ने 17 पुणे हार्स में शामिल किया गया। इसके बाद उन्हें 1971 में भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान उनकी पूरी रेजीमेंट भारतीय सेवा के 47वीं इन्फेंट्री ब्रिगेड के कमान के अंतर्गत शामिल हुई। इस दौरान बसंतर के युद्ध में पाकिस्तान के सैनिकों से मिलने के लिए उन पर हमला बोला और इसमें वह कामयाब भी हुए। इस दौरान उन्होंने रेजीमेंट के साथ टेंक्स की मदद से दुश्मनों को तबाह कर दिया, हालांकि कुछ समय बाद ही वह अकेले पड़ गए और उनके साथी भी टैंक्स में तबाह होने लगे हालांकि उन्होंने अकेले हार नहीं मानी और दुश्मनों पर लगातार हमला करते रहे।

agstya nanda

रिपोर्ट की माने तो खेत्रपाल ने अपनी बहादुरी के माध्यम से इस दौरान पाकिस्तान के करीब 10 टैंक को तबाह कर दिए थे। उनके शरीर पर कई गोलियां दागी गई थी इसके बावजूद उन्होंने टैंक को तबाह करना नहीं छोड़ा। उनके रेडियो पर आखिरी शब्द भी प्रसारित किए गए थे जिसमें उन्होंने कहा था कि, “नहीं सर, मैं अपने टैंक को इस तरह से नहीं छोडूंगा। मेरी मेन गन अभी भी काम कर रही है और मैं इन कमीनों को जरूर मार गिराऊंगा।”

कब रिलीज होगी फिल्म इक्कीस?
अब बात करें फिल्म इक्कीस के बारे में तो यह फिल्म इसी साल 2 अक्टूबर यानी कि गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होने वाली है। फिल्म को बदलापुर, अंधाधुन, एजेंट विनोद जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके श्री राम राघवन डायरेक्ट करने वाले हैं। वही बात की जाए अगस्त्य और सिमर भाटिया के अलावा अभी तक बाकी स्टार्ट का खुलासा नहीं हुआ है। फिल्म मेकर्स ने इसका सस्पेंस बनाए हुए रखा है। हालाँकि जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा। रिपोर्ट की माने तो इस फिल्म में धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत भी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।

agstya nanda

इस फिल्म से हुआ था अगस्त्य का डेब्यू
बात करें अगस्त्या नन्द के करियर के बारे में तो 23 नवंबर 2000 को जन्मे अगस्त्य नंदा ने फिल्म ‘द आर्चीज’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसमें वह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, खुशी कपूर के साथ नजर आए थे। हालांकि उनकी यह फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन उनकी एक्टिंग ने लोगों का दिल जीता। अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर अगस्त्य नंदा फिल्म इक्कीस के माध्यम से दर्शकों के दिलों में कितनी जगह बना पाते हैं।

agstya nanda

ये भी पढ़ें: जेठालाल नहीं बाबूजी के रोल के लिए चुने गए थे दिलीप जोशी, शाहरुख़-सलमान संग भी कर चुके हैं काम!

UPPSC PCS मुख्य परीक्षा की तिथियां घोषित, जानें इस किन पदों के लिए होगी नियुक्तियां? ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड!

uppsc

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी कि यूपीपीएससी ने सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 की मुख्य परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है। जी हां.. यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा की तिथि सामने आ चुकी है। अब ऐसे में परीक्षार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी में जुट सकते हैं। रिपोर्ट की माने तो इस परीक्षा का आयोजन 29 जून से 2 जुलाई 2025 के बीच निर्धारित किया गया है। तो चलिए डिटेल में जानते हैं आखिर परीक्षा का क्या पैटर्न रहेगा?

सबसे पहले तो हम आपको यह बता दे कि अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर परीक्षा का नोटिस चेक कर सकते हैं। आयोग के मुताबिक 29 जून को पहले एवं दूसरे सत्र में हिंदी व निबंध की परीक्षा होगी जबकि 30 जून को पहले दूसरे सत्र में क्रमशः सामान्य अध्ययन के पहले एवं दूसरे प्रश्न पत्र 1 जुलाई को सामान्य अध्ययन के तीसरे एवं चौथे प्रश्न पत्र और अंतिम दिन यानी 2 जुलाई को सामान्य अध्ययन के पांचवें प्रश्न पत्र एवं साठे प्रश्न पत्र की परीक्षा आयुक्त आयोजित की जाएगी।

uppsc

गौरतलब है कि, आयोग ने पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा में 15066 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया था जो मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा प्रयागराज और लखनऊ में सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 और 2:30 से 5:30 बजे तक आयोजित होने वाली है।

ऐसा रहेगा परीक्षा का पैटर्न:

दिनांक: पहली पाली
29 जून: सामान्य हिंदी
30 जून: सामान्य अध्ययन – पेपर 1
1 जुलाई: सामान्य अध्ययन – पेपर 3
2 जुलाई: सामान्य अध्ययन – पेपर 5

दूसरी पाली: निबंध लेखन
30 जून: सामान्य अध्ययन – पेपर 2
1 जुलाई: सामान्य अध्ययन – पेपर 4
2 जुलाई: सामान्य अध्ययन – पेपर 6

कैसा होगा परीक्षा का प्रश्न पत्र?
जब भी आप परीक्षा देने जाए तो आपके साथ एडमिट कार्ड होना आने वाले होगा बिना एडमिट कार्ड के आपके अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। इसके अलावा अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर वेध फोटो पहचान पत्र के साथ आइडेंटी कार्ड ले जाना बहुत जरूरी है। आप आयोग की वेबसाइट से घोषित होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दे सामान्य अध्ययन के पांचवे एवं साठे प्रश्न में उत्तर प्रदेश से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे जो करीब 1500 अंक के होंगे। ये परीक्षा परंपरागत प्रकार की होगी जहां सामान्य अध्ययन के 6 प्रश्न पत्र होंगे और प्रत्येक प्रश्न पत्र 200 अंक का होने वाला है। इसके अलावा हिंदी एवं निबंध की परीक्षा 150 अंक की होने वाली है। अभ्यर्थी से सामान्य हिंदी के प्रश्न पत्र में न्यूनतम अंक प्राप्त करने की अपेक्षा की जाएगी जो स्थिति के अनुसार आयोग की ओर से निर्धारित किए जाएंगे।

आप इस तरह से अपना यूपीपीएससी का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

  1. बता दे यूपीएससी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको प्रवेश पत्र जारी होने के बाद सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको यूपीपीएससी पीसीएस मेंस एडमिट कार्ड 2025 की लिंक पर क्लिक करना होगा।
    आपके सामने एक लिंक खुलकर आएगी जहां पर आपसे आपकी निजी जानकारी मांगी जाएगी।
  3. जैसे की रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि इसमें अच्छे से भरे गलत जानकारी भरने पर आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
  4. सही जानकारी भरने के बाद आप इस पर सबमिट पर क्लिक करें और आपके सामने स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड आ जाएगा।
  5. इसके बाद आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले और एक इसका प्रिंट आउट अपने पास रख ले, ताकि आप परीक्षा के दिन उसे अपने साथ ले जा सके।

uppsc

किन किन पदों पर योगी नियुक्तियां?
यदि बात की जाए कि अब किन-किन पदों पर नियुक्ति होने वाली है तो जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा 258 पद नायाब तेल तहसीलदार के लिए है। इसके अलावा इसमें वाणिज्य कर अस्सिटेंट कमिश्नर के 196 पद है, जबकि वाणिज्य कर अधिकारी के 142 पद है। वहीं डिप्टी कलेक्टर के 37 पद है जबकि डिप्टी एसपी के 17 पद है। इसके अलावा खंड विकास अधिकारी के 72 पद तो उप कार्यपाल के 07 और उप निबंधक के 40 पदों पर नियुक्ति होने वाली है। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण पदों में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, कोषाधिकारी, जिला कमांडेड होमगार्ड, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधीक्षक कारागार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी और विधिक माप एवं विज्ञान विभाग में सहायक नियंत्रक के पद शामिल है।

ये भी पढ़ें: फ्री फ्री फ्री.. ये संस्थान फ्री में दे रहा UPSC की कोचिंग, इस तारीख से शुरू हो रहे आवेदन!

लालू परिवार में खुशियों की दस्तक, दूसरी बार पिता बने तेजस्वी यादव, फैंस के साथ शेयर की बेटे की तस्वीर!

tejashwi yadav

बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर खुशियों ने दस्तक दी है। दरअसल वह दूसरी बार पिता बने हैं और इस बार उनकी पत्नी राजश्री ने बेटे को जन्म दिया है। तेजस्वी यादव ने बेटे के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की और साथ ही उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि वह दूसरी बार पिता बन गए हैं। बता दे राजश्री ने कोलकाता के एक निजी अस्पताल में अपने बेटे को जन्म दिया है जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फैंस तेजस्वी यादव को दूसरी बार पिता बनने पर खुशखबरी दे रहे हैं।

दादा लालू यादव ने वीडियो कॉल पर पर पोते को देखा
इसी बीच लालू यादव ने वीडियो कॉल पर अपने पोते को पहली बार देखा। वही तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने भी वीडियो कॉल करके अपने भतीजे पर प्यार लुटाया। इस दौरान रोहिणी आचार्य ने कहा कि, “प्राउड माता-पिता, दादा दादी और बहन कात्यानी को बधाई।। हमारे जूनियर टूटू को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।”

tejashwi yadav

क्या बोले तेजस्वी यादव?
वही बात करें तेजस्वी यादव के बारे में तो उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ खूबसूरत तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, “सुप्रभात, आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं। जय हनुमान।” वहीं, उनकी बहन मीसा ने एक्स पर यह जानकारी शेयर करते हुए लिखा है कि, “हमारे परिवार में नवजात शिशु के आगमन पर तेजस्वी एवं राजश्री को बहुत-बहुत बधाई! ईश्वर इस नए बच्चे को ढेर सारा प्यार और खुशियां दे।”

प्रेम विवाह के लिए परिवार को मनाया
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले राजश्री ने 2023 में बेटी को जन्म दिया था। साल 2021 के दिसंबर में तेजस्वी और राजश्री का विवाह हुआ था। इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी में नई दिल्ली में हुए इस विवाह समारोह में काफी सियासी लोग पहुंचे थे और उसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय थी। बता दे तेजस्वी और राजश्री का प्रेम विवाह हुआ है। ऐसा कहा जाता है कि तेजस्वी और राजश्री के विवाह को लेकर पहले लालू परिवार तैयार नहीं था, हालांकि बेटे की खुशी के लिए वे सब राजी हो गए और रजामंदी के बाद इन दोनों की शादी हो गई।

tejashwi yadav

कौन हैं राजश्री?
यदि बात करें तेजस्वी की पत्नी राजश्री के बारे में तो वह दिल्ली की रहने वाली है। उनके पिता चंडीगढ़ के स्कूल में प्रिंसिपल रह चुके हैं। कहा जाता है कि राजश्री और तेजस्वी एक दूसरे को लंबे समय से जानते थे। राजश्री ने मल्टीनेशनल यूनिवर्सल बैंक Barclays के साथ काफी समय तक काम किया। इसके बाद उन्होंने तेजस्वी से शादी कर ली और जॉब से दूरी बना ली। फिलहाल वह दूसरी मां बनी है और इस खास मौके पर उन पर खुशियां लुटाई जा रही है।

विवादों से घिरा लालू परिवार
जहां एक तरफ लालू प्रसाद यादव के घर में खुशियों का माहौल है तो एक तरफ विवादों को लेकर भी सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल हाल ही में तेज प्रताप यादव की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें वह एक लड़की के साथ नजर आए थे। इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी से करीब 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। जी हां..  6 साल के लिए निष्कासित होने के बाद तेज प्रताप यादव की चर्चा हर तरफ है। बता दे तेज प्रताप यादव की शादी बिहार के पूर्व सीएम दरोगा राय की बेटी ऐश्वर्या से हुई थी लेकिन ऐश्वर्या और तेज प्रताप के बीच विवाद छिड़ा और दोनों अब अलग रह रहे हैं।

tejashwi yadav

बता दें, साल 2018 मई में उन्होंने ऐश्वर्या से शादी रचाई थी लेकिन चंद महीने में ही उन्होंने तलाक के अर्जी भी दे डाली। इस दौरान ऐश्वर्या की तरफ से कई तरह की दावे किए गए जबकि उन्होंने तेज प्रताप यादव पर कई आरोप भी लगाए। इस दौरान लालू परिवार का नाम काफी बदनाम हुआ था और उनके लिए कई मुसीबत खड़ी होती दिखाई दी थी।

ये भी पढ़ें: विवादों से गहरा नाता: ऐश्वर्या से शादी से लेकर पुलिस वाले को धमकी तक, जब-जब लालू परिवार के लिए मुसीबत बने तेज प्रताप!

जेठालाल नहीं बाबूजी के रोल के लिए चुने गए थे दिलीप जोशी, शाहरुख़-सलमान संग भी कर चुके हैं काम!

dilip joshi

टीवी की दुनिया में अपनी धाक जमाने वाले मशहूर अभिनेता दिलीप जोशी को भला कौन नहीं जानता? वहीं जेठालाल के किरदार में घर-घर मशहूर हुए दिलीप जोशी ने अपनी मेहनत के बलबूते पर इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया है। हालांकि कम ही लोग जानते हैं कि पहले दिलीप जोशी को जेठालाल का नहीं बल्कि बाबूजी वाला किरदार मिला था। हालांकि फिर वह जेठालाल की किरदार में शिफ्ट तो हो गए। बता दें, आज यानिकि 26 मई को दिलीप जोशी अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं। तो चलिए जानते हैं अभिनेता के जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें…

साइड किरदार से बनाई पहचान
यूं तो दिलीप जोशी को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल के किरदार के लिए जाना जाता है और यह किरदार इतना पॉप्युलर है कि उन्हें लोग दिलीप जोशी नहीं बल्कि जेठालाल के नाम से ही पहचानते हैं। 26 मई 1968 को गुजराती परिवार में जन्मे दिलीप जोशी ने थिएटर के माध्यम से अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने एक्टिंग के लिए महज 12 साल की छोटी उम्र में ही पढ़ाई को अलविदा कह दिया था। दिलीप जोशी ने 25 साल से ज्यादा थियेटर किया। उन्हें पहले रोल के लिए सिर्फ 50 रुपये मिले थे, जहां उन्होंने बैकस्टैज आर्टिस्ट के तौर पर भी काम किया है। उन्होंने सबसे पहले सलमान खान की फिल्म ‘मैने प्यार किया’ में काम किया।

dilip joshi

जी हां…इसमें वह एक छोटे से किरदार में नजर आए थे। उन दिनों भले ही दिलीप जोशी को किसी ने नोटिस ना किया हो, लेकिन उन्होंने इसमें अपना योगदान दिया था। इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘वन टू का फोर’ में भी काम किया। फिर उन्होंने ‘हम आपके हैं कौन’, ‘व्हाट्स योर राशि’, ‘ढूंढते रह जाओगे’, ‘खिलाड़ी 420’, ‘दिल है तुम्हारा’, ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ जैसी फिल्मों में काम किया। इस दौरान साइड किरदार से ही दिलीप जोशी ने अपनी पहचान बनाई।

तारक मेहता ने बदली किस्मत
बता दे, एक समय ऐसा भी था जब दिलीप जोशी के पास काम नहीं था। लगभग 1 साल तक उन्हें कोई काम नहीं मिला जिससे परेशान होकर उन्होंने एक ट्रैवल एजेंसी की शुरुआत की। इस ट्रैवल एजेंसी में वह 5 साल तक पार्टनर रहे लेकिन 5 साल बाद उन्होंने यह काम छोड़ दिया। वहीं टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में काम करने के बाद उनकी किस्मत चमक उठी और उन्हें इससे लाइफ टाइम पहचान मिली। लोग उनके कॉमेडी अंदाज को खूब पसंद करते हैं। एक इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने इस बात का भी खुलासा किया था कि, उन्हें पहले चंपकलाल का रोल ऑफर हुआ था।

dilip joshi

असित मोदी है बचपन के दोस्त
उन्होंने कहा कि, “मैंने ऑडिशन नहीं किया था, असित भाई ने मुझे चॉइस दिया था, क्योंकि वो बचपन से जानते हैं मुझे। उन्होंने कहा था कि तुम जो भी रोल करोगे अच्छा करोगे, तुम डिसाइड करो कि तुम्हें क्या करना है, चंपक लाल या जेठालाल। हम बचपन से तारक भाई का ये कॉलम, जिससे ये बना है उसे पढ़ते आए हैं। ऐसे में मुझे पता था कि ये क्या है और क्या नहीं। फिर मैंने बोला कि चंपक लाल तो मैं दिखूंगा नहीं और जेठालाल भी नहीं बन सकता। क्योंकि जो कॉलम में जेठालाल था वह बहुत दुबला-पतला था। फिर मैंने कोशिश की और ऐसे मुझे ये शो मिला।”

कितने करोड़ के मालिक हैं दिलीप जोशी?
बता दें, शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ साल 2008 में शुरू हुआ था। आज भी दिलीप जोशी इस शो से जुड़े हुए हैं। रिपोर्ट की माने तो वो इस शो के हर एपिसोड के लिए करीब 1.5 लाख रुपये चार्ज करते हैं। बात की जाए उनकी संपत्ति के बारे में तो वह कुल 47 करोड़ की संपत्ति के मालिक है। उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं और वो मुंबई में एक आलीशान घर के मालिक हैं जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है। दिलीप जोशी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। घर-घर में उन्हें जेठालाल के नाम से जाना जाता है। सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ उनकी फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है।

dilip joshi

ये भी पढ़ें: जिस बंगले में रहकर बने सुपरस्टार, उसी में हुए कंगाल, जाने क्या है शापित बंगले ‘आशीर्वाद’ की कहानी?

Career tips: नौकरी, बिजनेस या किसी भी फिल्ड में जानें से पहले ध्यान रखें ये बातें, आसानी से मिलेगी सफलता!

career tips

इंसान की जिंदगी में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि आखिर वह क्या करता है? या फिर क्या करना चाहता है? यदि वह छोटा है तो उसे पूछा जाता है कि वह बड़े होकर क्या बनना चाहता है? इस तरह के सवाल से इंसान ताउम्र घिरा रहता है। यदि आप भी इस तरह के सवाल से परेशान है तो आज हम आपको बताएंगे करियर से जुड़े कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप अपने करियर में आगे बढ़ सकते हैं। साथ ही किसी भी नौकरी, बिजनेस में नाम कमाने से पहले आपको कुछ खास बातों पर ध्यान देना पड़ता है, जो इस प्रकार है..

क्या करना है क्या नहीं?, क्लियर होना चाहिए
सबसे पहले आप अपने करियर के लिए लक्ष्य सेट कर ले। यानी कि आपको अपने जीवन में क्या करना है और क्या नहीं करना है? यदि आपको यह पहले से ही क्लियर है तो आपको आगे जाने से कोई नहीं रोक सकता, क्योंकि इससे लक्ष्य को हासिल करना थोड़ा आसान हो जाता है। आप अपने आप में यह विचार करें कि आप सबसे ज्यादा क्या करना पसंद करते हैं जिसके साथ आपका उम्र रह सकते हैं और इस फील्ड में आप खुद का सर्वश्रेष्ठ दे सकते हैं, भविष्य में भी इस काम को लेकर आपको कोई परेशानी नहीं आएगी। यदि आपको यह खूबियां पता है तो आप ज्यादा सक्सेस होंगे। यदि आप खुद में ही परेशान है तो अपने दोस्तों, भाई बहन, माता-पिता से इसके बारे में बातचीत करें।

career tips

आगे बढ़ने के लिए ले अनुभव
इसके बाद आप एक योजना बनाएं कि लक्ष्य को पूरा करने के लिए क्या करना है? आपको सबसे प्रशिक्षण कार्य या अनुभव की आवश्यकता होती है। ऐसे में आप अपनी योग्यता और रुचि के आधार पर ऐसी कंपनियां या ऐसी जगह की तलाश करें जहां पर आपके सपनों की ट्रेनिंग दी जाती हो यानी कि आप जिस फील्ड मे नाम कमाना चाहते हैं उसमें आगे बढ़ाने में आपकी मदद मिल सके। दरअसल, एक ट्रेनिंग पीरियड होने के बाद आप किसी भी फील्ड में आगे बढ़ सकते हैं। किसी भी फिल्ड में ट्रेनिंग का बहुत बड़ा योगदान रहता है। किसी भी कार्य को रणनीति बनाकर करने से आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, साथ ही आपको इससे आगे बढ़ने में भी मदद मिल सकती है। कहते हैं एक अच्छी रणनीति किसी का भी जीवन बदल सकती है।

माता-पिता, या फिर अनुभवी लोगों से राय ले
आगे बढ़ने का सबसे अच्छा यह भी तरीका है जब आप किसी तरह की उलझन में हो तो अपने माता-पिता की सलाह जरूर ले। या फिर ऐसे व्यक्ति की सलाह ले जो पहले से ही उसे कार्य में परिपूर्ण हो और उसे पता है कि कार्य में क्या-क्या समस्या आ सकती है? ऐसे व्यक्ति से मिलकर आप बातचीत करें, उस क्षेत्र के बारे में थोड़ा जाने। उसके बाद ही आप उसमें अपना कदम रखें। सही तरीके से आपका मार्गदर्शन होना बहुत जरूरी है ताकि आप अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सके। जब आपको उस क्षेत्र की चुनौतियों के बारे में पता चल जाएगा तो आप पहले ही उसके लिए तैयार रहेंगे और फिर यह मुसीबत आपको छोटी लगने लगेगी। ऐसे में आप इसी क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों से मदद लेना जरूरी समझे।

career tips

भविष्य को ध्याम रखकर चुने फिल्ड
किसी भी तरह की नौकरी बिजनेस या किसी भी फील्ड में जाने से पहले आप उसके बारे में थोड़ा विचार करें। सोचे कि यह फील्ड आपके लिए कितनी सही है? क्या भविष्य में यह कहीं आपके तनाव का कारण तो नहीं बन सकती? या फिर आपके परिवार के लिए कोई मुसीबत तो नहीं खड़ी कर सकती? इसके बाद ही आप एक सार्थक नौकरी, या किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़े। एक अच्छा कार्य संतुलन बनाने से आप खुद भी आसानी से आगे बढ़ सकते हैं, साथ ही अपने परिवार की खुशियों का भी ख्याल रख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Harvard University: हार्वर्ड में रहना है तो विदेशी छात्रों को पूरी करनी पड़ेंगी ये शर्तें, मिला 72 घंटे का समय!

बीच मैदान में सिराज ने खोया आपा, अपने ही साथी पर भड़के, कप्तान के बीच में आने के बाद शांत हुआ गुस्सा! हुए ट्रोल

mohammed siraj

आईपीएल 2025 दिन ब दिन रोमांचक होता जा रहा है। अब हाल ही में रविवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला देखने को मिला लेकिन इस दौरान गुजरात टाइटंस ने करीब 83 रनों की शर्मनाक हार हासिल की। इसी बीच गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुआ जिसमें वह अपने ही टीम के खिलाड़ी को जोरदार फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो फैंस कई लोग उनकी आलोचना करने लगे। तो चलिए डिटेल में जानते हैं आखिर इस मामले का पूरा सच क्या है..?

ऐसे बढ़ा था मामला
दरअसल, ये मामला उस दौरान शुरू होता है जब चेन्नई की पारी के पांचवें ओवर आया। इस दौरान मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर के आखिरी गेम पर चेन्नई के बल्लेबाज उर्वी पटेल ने ‘मेड ऑफ’ की दिशा में शॉट खेल कर एक रन हासिल किया। इस दौरान गुजरात कप्तान यानी की शुभमन ने बल्लेबाज के क्रीज पहुंचने के बाद भी सिस्टम पर थ्रो किया जो ओवरथ्रो के रूप में डिफलेक्ट होकर खाली जगह पर जा पहुंचा। इस दौरान वहां पर कोई मौजूद नहीं था जिसकी वजह से चेन्नई को एक रन और हासिल हुआ।

mohammed siraj

शुभमन गिल ने संभाली बात
अब इसी बॉल को उठाने के लिए साई किशोर पहुंचे लेकिन अनजाने में उन्होंने गेंद को थोड़ा और दूर धकेल दिया जिसके कारण चेन्नई को तीसरा रन भी मिला गया। बस यह सब कुछ देखने के बाद मोहम्मद सिराज इतने भड़क गए कि वह बीच मैदान पर ही साई किशोर पर जोर-जोर से चिल्लाने लगे। हालांकि इस दौरान शुभमन गिल ने इस स्थिति को संभाला। उन्होंने सिराज को जाकर शांत करवाया उसके बाद यह मामला ठंडा हुआ। हालांकि यह दृश्य पूरा रिकॉर्ड हो गया और टीवी स्क्रीन पर भी प्रसारित किया गया। इस दौरान कमेंट्री बॉक्स में मौजूद रवि शास्त्र ने भी इस पर मजाक के अंदाज में रहते हुए कहा कि, “क्या मियां…” इसके बाद जोरदार हंसी के ठहाके लगाए। हालांकि अब यह वीडियो एक्स से लेकर हर जगह वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए सिराज
इसके वायरल होने के बाद कई लोग सिराज को ट्रोल भी कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा कि, टीम के भीतर बढ़ता दबाव है जिसका नतीजा देखने को मिल रहा है। तो एक ने कहा कि मैदान पर अपने ही टीम के खिलाड़ी के प्रति इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है। ऐसे में उसके मनोबल को नुकसान पहुंच सकता है।

mohammed siraj

गुजरात ने झेली शर्मनाक हार
वही बात करें चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में तो उन्होंने गुजरात के सामने 230 रनों का लक्ष्य रखा था, हालांकि गुजरात की पूरी टीम ने केवल 147 रन ही बनाए, ऐसे में उन्हें यह आईपीएल की ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा। बता दे गुजरात टाइटल्स ने अब तक 9 मैच जीते हैं और पांच हारे हैं जिससे उन्हें 18 अंक प्राप्त हुए। चेन्नई सुपर किंग्स से मुकाबले के दौरान लक्ष्य का पीछे करते हुए जीटी की टीम ने लगातार विकेट गवाएं। वही चैन्नई सुपर किंग्स इस सीजन अंतिम पायदान पर रही लेकिन गुजरात के खिलाफ जीत के साथ उसने अपना अभियान समाप्त किया।

कौन है सिराज?
बात करें मोहम्मद सिराज की करियर के बारे में तो 15 नवंबर 2015 को प्रथम श्रेणी के माध्यम से उन्होंने डेब्यू किया था। उन्होंने 2015 -16 रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में हैदराबाद के लिए खेलते हुए अपने करियर की शुरुआत की थी। इस दौरान कार्तिक उड्प्पा उनके कोच थे। उन्होंने साल 2016 में अपना T20 डेब्यू किया। इसके बाद साल 2017 के रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने 41 विकेट लेकर हैदराबाद के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज का खिताब अपने नाम किया। मोहम्मद सिराज अब तक अपने नाम कई ख़िताब कर चुके हैं।

mohammed siraj

साल 2023 को सिराज को 2023 एशिया कप से पहले बीसीसीआई ने 15 सदस्य टीम में भी शामिल किया था। इसके अलावा सिराज को टीम इंडिया की वनडे वर्ल्ड कप 2023 टीम में भी शामिल किया गया। सिराज का जन्म हैदराबाद में हुआ, उनके पिता एक ऑटो रिक्शा चालक हुआ करते थे।

ये भी पढ़ें: ‘असली फैंस केवल धोनी के, बाकी तो खरीदते हैं…’ कोहली के सन्यास के बीच हरभजन के बयान से विवाद!

आखिर क्यों युवाओं में बढ़ रही थायरॉइड की समस्या? जानें इससे निपटने का तरीका, डाइट में शामिल करें चीजें!

thyroid

बदलती लाइफस्टाइल और खानपान की अनियमित आदतों ने हमारे शरीर की पोषण स्थिति को बिगाड़ दिया है। जी हां.. आप यदि गौर करेंगे तो देखेंगे कि आज के समय में थायरॉइड की समस्या आम हो गई है। यह हर दूसरे व्यक्ति में देखने को मिलती है। न केवल बड़ों में बल्कि बच्चों में भी थायराइड के मामले बढ़ने लगे हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर थायरॉइड किन चीजों की कमी के कारण होने लगता है?

थायरॉइड क्या होता है?
सबसे पहले हम यह जानते हैं कि आखिर थायरॉइड होता क्या है? दरअसल, थायरॉइड गले में स्थित एक ग्रंथि होता है जो थायरॉइड हार्मोन को रिलीज करने में मदद करता है। यह ट्राईआयोडोथायराइड, थायरोक्सिन नामक हार्मोन से बनता है जिससे शरीर के मेटाबॉलिज्म ग्रोथ करने में मदद करता है। इसके अलावा इससे एनर्जी और मूड भी नियंत्रित होता है। जब यह ग्रंथि सही तरह से कार्य नहीं करता है तो आपको थायरॉइड की समस्या होने लगती है। कई लोग इस समस्या के कारण मोटे होने लगते हैं।

आयोडीन की कमी के कारण
बात की जाए थायरॉइड के कारण होने के बारे में तो इसमें सबसे पहला कारण है आयोडीन की कमी। दरअसल, आयोडीन थायरॉइड हार्मोन के निर्माण के लिए जरूरी तत्वों में से एक है, लेकिन किशोर ने अपने खान-पान में जंक फूड शामिल कर लिया है जिसके चलते आयोडीन की कमी पूरी नहीं हो पाती है। यही वजह है कि थायरॉइड ग्रंथि का कार्य प्रभावित होता है और इसे फिर थायरॉइड की समस्या सामने आती है।

thyroid

जेनेटिक भी एक बड़ा कारण
इसका सबसे दूसरा बड़ा कारण यह भी है कि यह एक जेनेटिक है। जेनेटिक यानी कि इसका एक आनुवांशिक कारण भी है। यदि परिवार में किसी व्यक्ति जैसे माता-पिता, दादी, नानी, दादी को थायरॉइड की समस्या है तो संभावना है कि आपके बच्चों में भी यह समस्या देखने को मिल सकती है।

हार्मोन्स बदलाव के कारण भी
इसके अलावा हार्मोन बदलाव के कारण भी कई लड़कियों में यह समस्या देखने को मिलती है। दरअसल, किशोरावस्था में खासकर लड़कियों के शरीर में कई हार्मोनल परिवर्तन देखने को मिलते हैं। यह बदलाव थायरॉइड ग्रंथि को भी असंतुलित कर सकते हैं जिसकी वजह से आगे चलकर किशोरावस्था में ही बच्चियों को थायरॉइड की समस्या होने की संभावना अधिक होती है।

खानपान में बदलाव के कारण
इसके अलावा आपने देखा होगा कि कई लोग जंक फूड लगातार खाते रहते हैं। इसके अलावा उन्हें बाहर का तालाब भुना खाना भी बहुत पसंद आता है लेकिन यह खाना उनकी सेहत के लिए सबसे हानिकारक होता है। इससे न केवल मोटापा बढ़ता है बल्कि इससे थायरॉइड की समस्या भी होने लगती है। कई युवा और किशोर मानसिक रोग की दवाई लेते हैं और जिनके चलते भी उन्हें थायरॉइड की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

thyroid stress

 

तनाव भी एक कारण हो सकता है
आजकल तनाव की समस्या बड़े- बूढ़ों के साथ-साथ बच्चों में भी देखने को मिलती है। कई छोटे-छोटे बच्चे उन्हें स्कूल का प्रेशर भी मिलता है जिसके चलते वे तनाव में रहते हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया का दबाव, बेहतर प्रदर्शन का भी एक तनाव उन्हें परेशानी में डाल सकता है। यदि यही तनाव लंबे समय तक बना रहता है तो इससे स्ट्रेस हार्मोनल्स संतुलन होते हैं जिसकी वजह से थायराइड ग्रंथि कार्य करना बंद कर देती है और आपको थायराइड की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

थायरॉइड से बचने के तरीके क्या है?
आखिर थायरॉइड की समस्या से कैसे निपटा जाए? तो चलिए जानते हैं कि कौन सी चीज लेने से थायरॉइड की समस्या से बचा जा सकता है।

बता दे थायरॉइड ना हो इसलिए आपको अपने डाइट में जिंक, सेलेनियम, आयरन और आयोडीन शामिल करना चाहिए। वही अपने तनाव को कंट्रोल करने के लिए आपको सोशल एक्टिविटी पर भी ध्यान देना चाहिए। या फिर आप योग और मेडिटेशन का सहारा ले सकते हैं। इसके अलावा आप हर रोज करीब 30 मिनट एक्सरसाइज करने की आदत डालें। इससे आपका शरीर स्वस्थ रहेगा, साथ ही आप का मूड भी बेहतरीन होगा।

ये भी पढ़ें: Health Tips: किन लोगों को नहीं खाना चाहिए ‘कच्चे प्याज’? सेहत के लिए होते है नुकसानदायक!

विवादों से गहरा नाता: ऐश्वर्या से शादी से लेकर पुलिस वाले को धमकी तक, जब-जब लालू परिवार के लिए मुसीबत बने तेज प्रताप!

tej pratap

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने काम के लिए भले ही सुर्खियों में ना आए हो लेकिन विवादों से उनका गहरा नाता रहा है। जी हां उन्होंने अब ता ऐसे कई कांड किए जिसके बाद उनका नाम काफी सुर्ख़ियों में रहा। अब लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी से करीब 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया है। इतना ही नहीं बल्कि उन्हें परिवार से भी बेदखल कर दिया। सोशल मीडिया पर उनकी एक पोस्ट बड़ी वायरल हुई थी जिसमें वह अनुष्का नाम की लड़की के साथ नजर आए थे और साथ उन्होंने बताया कि वह 12 साल से इसे जानते हैं। जैसे ही यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो उनको लेकर तरह-तरह की बातें सामने आई। अब इसी बीच खबर आई है कि उन्हें पार्टी से ही निष्कासित कर दिया गया है। आज हम जानेंगे तेज प्रताप यादव से जुड़े कुछ ऐसे मामले जिनमें उनके नाम को लेकर काफी कंट्रोवर्सी देखने को मिली…

यूट्यूबर का किया पीछा
सबसे पहले बात करते हैं तेज प्रताप यादव के पहले मामले के बारे में जिसके बाद उनका नाम खूब सुर्ख़ियों में आया। दरअसल कुछ साल पहले तेज प्रताप यादव ने एक यूट्यूबर को इंटरव्यू के लिए अपने घर बुलाया था, लेकिन उन्होंने शर्त रखी थी कि यूट्यूब पर बिना कैमरे के उनके घर आए। यह सुन यूट्यूबर वहां से गाड़ी में बैठ गया। कहा जाता है कि इसके बाद तेज प्रताप ने उस गाड़ी का पीछा किया और देखा कि वह गाड़ी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के घर के बाहर खड़ी थी। इसके बाद सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ यह दावा किया गया कि मांझी के घर पर उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। बता दे इसके बाद मांझी और प्रताप के बीच के रिश्ते खराब हो गए थे।

pratap controversy

जगदानंद सिंह के खिलाफ विवादित बयान
इसके बाद तेज प्रताप का नाम उस दौरान भी काफी सुर्खियों में रहा जब उन्होंने तत्कालीन राजद प्रमुख जगदानंद सिंह के खिलाफ कुछ ऐसे बयान दे दिए थे जिसके बाद उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। दरअसल, उन्होंने कार्यक्रम में जगदानंद को हिटलर बता दिया था। इस दौरान उन्होंने अपने एक करीबी आकाश यादव को छात्र राजद का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया हालांकि बाद में जगदानंद सिंह ने आकाश यादव को इस पद से हटकर गगन कुमार को बैठा दिया। कहते हैं कि इसके बाद तेज प्रताप बहुत नाराज हो गए और उन्होंने यह तक दावा कर दिया था कि उनकी पार्टी में खूब तानाशाही चल रही है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने मीडिया के सामने यह तक कह दिया था कि जगदानंद सिंह इस्तीफा नहीं देते हैं तो वह खुद इस पार्टी में शामिल नहींहोंगे।

पुलिस वाले को धमकी
बता दे तेज प्रताप ने होली के मौके पर भी खूब बवाल किया था। दरअसल उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसमें वह पुलिस वाले से कहते हुए नजर आएंगे। हम एक गाना बजाएंगे उसे पर तुमको ठुमका लगाना है और यदि आज तुम ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड कर दिया जाओगे। बुरा ना मानो होली है… कहते हुए इस पुलिस वाले को काफी कुछ कह दिया जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और तेज प्रताप को आलोचना का सामना करना पड़ा।

tej pratap

शिवानंद तिवारी के साथ हुई अनबन
तेज प्रताप और शिवानंद तिवारी के बीच भी काफी अनबन देखने को मिली थी। दरअसल शिवानंद तिवारी आरजेडी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि तेज प्रताप को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिखाया गया है और उनसे आधिकारिक चिन्ह भी छीन लिया गया। इस दौरान तेज प्रताप ने कार्यक्रम में तू तड़का से बात कहते हुए कहा था कि किसी में इतनी हिम्मत नहीं कि वह उन्हें पार्टी से निकल सके। उन दिनों इस मामले ने भी काफी तूल पकड़ा था।

ऐश्वर्या से शादी पर विवादित बयान
सियासी मामलों तक तो ठीक था लेकिन तेज प्रताप यादव अपनी शादी के लिए भी सुर्खियों में आए थे। दरअसल, साल 2018 मई में उन्होंने ऐश्वर्या से शादी रचाई थी लेकिन चंद महीने में ही उन्होंने तलाक के अर्जी भी दे डाली। इस दौरान ऐश्वर्या की तरफ से कई तरह की दावे किए गए जबकि उन्होंने तेज प्रताप यादव पर कई आरोप भी लगाए। इस दौरान भी लालू परिवार का नाम काफी बदनाम हुआ था और उनके लिए कई मुसीबत खड़ी होती दिखाई दी थी।

tej pratap

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम ने आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को दिया नया संबल: स्वतंत्र देव सिंह