कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में पहुंचे जहां पर उन्होंने हाल ही में हुई गोलाबारी से प्रभावित इलाकों का दौरा किया और साथ ही इस युद्ध में अपने परिवारों को गंवाने वाले लोगों से मुलाकात की। इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने यहां एक स्कूली बच्चों से भी बातचीत की और उनका मनोबल बढ़ाया। कांग्रेस के एक नेता के मुताबिक, गांधी शनिवार सुबह जम्मू हवाई अड्डे पहुंचे और सीमा पार से की गई गोलाबारी से प्रभावित इलाकों का दौरा करने तथा शोकसंतप्त परिवारों से मिलने के लिए हेलीकॉप्टर से पुंछ रवाना हुए।
हमले में गई इतने लोगों की जान
दरअसल, जम्मू कश्मीर में 7 से 10 मई के बीच पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी, मिसाइल और ड्रोन से हमले किए गए थे जिसमें 28 से ज्यादा लोग मारे गए। इनमें से पूंछ जिले के करीब 13 लोग शामिल थे जबकि 70 से अधिक लोग घायल हुए। चार दिन तक यह सैन्य संघर्ष चलता रहा। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को इसको समाप्त करने की सहमति बनी।
इसी दौरान हजारों लोगों को नियंत्रण रेखा (LoC) और इंटरनेशनल बॉर्डर के निकट के क्षेत्रों से पलायन करके सरकारी राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी। यहां पर मासूम लोगों की जान बचाई गई। यही वजह है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पूंछ का दौरा किया और सीमा पार से पाकिस्तानी गोलीबारी से प्रभावित हुए छात्रों से बातचीत की। वह पूंछ पहुंचते ही Christ school में भी गए।
छात्रों से क्या बोले राहुल गाँधी?
दरअसल, इसी स्कूल में पढ़ने वाले 12 साल के दो जुड़वा भाई बहन अरबा फातिमा और जैन अली पाकिस्तान की गोलीबारी में मारे गए थे। इन दोनों के साथ क्लास में पढ़ने वाले बच्चे काफी दुखी और परेशान है। इतना ही नहीं बल्कि यह बच्चे डरे हुए भी है। बस इसी कारण राहुल जी इनसे मिलने पहुंचे और उनके दोस्तों की बात की। साथ ही इन बच्चों का हौसला बढ़ाया।
राहुल गाँधी ने कहा कि, “अब, आपने खतरा और थोड़ी भयावह स्थिति देखी है, लेकिन चिंता न करें, सब कुछ सामान्य हो जाएगा। इस समस्या से निपटने का आपका तरीका यह होना चाहिए कि आप खूब पढ़ाई करें और खूब खेलें और स्कूल में ढेर सारे दोस्त बनाएं।” बता दे बच्चों के पिता अभी भी जम्मू में आईसीयू में भर्ती है। इससे जुडी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें राहुल गाँधी बच्चों से हाथ मिलते हुए नजर आ रहे हैं।
कहां कहां जाएंगे राहुल गाँधी?
वहीं जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने राहुल गांधी के पुंछ दौरे पर कहा कि, “सबसे ज्यादा नुकसान पुंछ में हुआ है। राहुल गांधी ने गोलाबारी से प्रभावित हुए लोगों से मुलाकात की और उनके घरों को हुए नुकसान का भी जायजा लिया। वह उन बड़े संस्थानों में भी गए जिन्हें गोलाबारी में नुकसान पहुंचा है। राहुल गांधी उस गुरुद्वारा और मंदिर में भी जाएंगे जिनको पाकिस्तानी गोलाबारी में नुकसान पहुंचा है। जिन बच्चों की गोलीबारी में मौत हुई है, राहुल गांधी उनके घर भी जाएंगे।”
श्रीनगर भी गए थे राहुल गाँधी
बता दे इससे पहले राहुल गांधी ने आतंकवादी हमले में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए 25 अप्रैल को श्रीनगर का भी दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की। गौरतलब है कि, 22 अप्रैल को पहलगाम में बड़ा हमला हुआ था जिसमें 26 लोगों की जान चली गई। इस दौरान कई लोग ऐसे थे जिन्होंने नई-नई शादी की थी और पहलगाम में घूमने के लिए पहुंचे थे लेकिन वे वापस ही नहीं लोटे और कई महिलाएं अपनी मांग का सिन्दूर उजाड़ कर वहां से वापस आ गई। इस हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत की और उन्होंने कई आतंकियों को ढेर कर दिया।
ये भी पढ़ें: Death Anniversary: कैसे हुई थी राजीव गांधी की हत्या? नलिनी से संथन तक, अब कहां है वो 7 हत्यारें?