Site icon संपूर्ण हिंदुस्तान

पैसों के लेनदेन में हुई मुकेश की हत्या पुलिस ने किया खुलासा

पैसों के लेनदेन में

बाराबंकी। शहर कोतवाली पुलिस ने रविवार को बीती 29 तारीख की रात्रि हुए मुकेश यादव हत्याकांड का खुलासा कर उसकी हत्या के आरोपी मुकेश यादव को गिरफ्तार किया है। जिसके संबंध में बीती 3 तारीख को मुकेश के भाई श्यामू पांडेय पुत्र होली पांडेय निवासी गनौरा ने शहर कोतवाली को सूचना देकर बताया कि रामू आशा कॉलोनी स्थित सचिन अवस्थी के निर्माणाधीन मकान में मजदूरी का कार्य करता था। जहां गांव का मुकेश यादव भी मजदूरी का काम करता था। मेरे भाई का मुकेश से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था। जिसके चलते बट 30 तारीख की रात मुकेश ने रामू की गला दबाकर हत्या कर दी। मामले में तत्काल दिनेश कुमार सिंह ने संबंधित टीमों का गठन कर आरोपी अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। जिसके क्रम में शहर कोतवाली पुलिस ने रविवार को मुकेश यादव पुत्र चेतराम को सौमैया नगर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में मुकेश ने बताया कि वह रामू के साथ मजदूरी करता था। जिसमें सर्व रानू पांडे से पैसे उधार लिया करता था। 29 तारीख की रात दोनों ने दिलीप अवस्थी के निर्माण अधीन मकान में साथ बैठकर खाना खाया और शराब पिया। इसके बाद रामू मुकेश से अपना उधर का पैसा मांगने लगा। जिसपर दोनों में मारपीट होने लगी और मुकेश ने पास में पड़ी लोई से रामु का गला कसकर उसकी हत्या कर दी।

Exit mobile version