बहराइच। जिले के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के ग्रामसभा चहलवा में पिछले कई दिनों से दो मगरमच्छों ने डेरा जमाए रखा है। जिसके रेस्क्यू में लापरवाही का आरोप ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाया है। जबकि इस मामले में रेंजर का कहना है कि विभाग के द्वारा वन कर्मियों की टीम रेस्क्यू के लिए तैनात की गई है।थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत सदर बीट के ग्रामसभा चहलवा में गांव निवासी राहत अली के घर के पीछे पानी भरे गड्ढे में पिछले कई दिनों से दो मगरमच्छ देखें जा रहे हैं जो सन्नाटा पाकर गांव में चहलकदमी कर मुर्गियों व पालतू छोटे जानवरों का अपना निवाला बना रहे हैं। ग्रामीण दहशत में हैं लोगों का कहना है कि अगर मगरमच्छ पकड़े न गए तो यह कभी भी किसी बच्चे पर हमला कर सकते हैं और कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।ग्रामीणों की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए जाल लगवाया है साथ ही वन कर्मियों एक टीम भी निगरानी के लिए गांव में तैनात की है। जबकि ग्रामीणों को आरोप है कि वन कर्मियों ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए सूखे में ही जाल लगा दिया।