Site icon संपूर्ण हिंदुस्तान

परिषदीय विद्यालय के छात्र एक्सपोजर विजिट पर पहुंचे चिड़ियाघर।

परिषदीय विद्यालय के छात्र एक्सपोजर विजिट पर पहुंचे चिड़ियाघर।

Uttar Pradesh बाराबंकी। जिले के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम के तहत पड़ोसी जनपद लखनऊ के चिड़ियाघर देखने पहुंचे। यह ऐसा पहला मौका है जब परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के निर्देशन में बसो के जरिए कही घूमने भेजा जा रहा है। गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव कुमार पांडेय ने इसी एक्सपोजर विजिट पर गए छात्रों के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके संबंध में बीएसए ने बताया कि कार्यालय से दो बसों का जत्था छात्रों को लेकर लखनऊ गया है। यह मुहीम विभाग की तरफ से परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को एक्सपोजर विजिट करने की है। इसको लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया है।

Exit mobile version