12.1 C
New Delhi
Saturday, February 15, 2025

परिवार परामर्श केंद्र पुलिस लाइन में पारिवारिक मामलों की काउंसिलिंग की गई पुलिस द्वारा दो परिवारों को बिखरने से बचाया।

बहराइच। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के कुशल निर्देशन में पुलिस लाइन में परिवार परामर्श केन्द्र पर काउंसलर फहीम किदवई, डीपी सिंह, सरजीत सिंह, अजय शर्मा, अनुराधा श्रीवास्तव, रंजना उपाध्याय व महिला थाना प्रभारी शीला यादव, महिला आरक्षी उर्मिला सिंह, महिला आरक्षी संचिता शुक्ला, महिला आरक्षी सविता मिश्रा, महिला आरक्षी छाया द्विवेदी व अन्य परामर्शदाताओं की उपस्थिति में पारिवारिक मामलों में सुलाह-समझौते का प्रयास किया गया। महिला थाना पर प्रत्येक रविवार को पारिवारिक विवादों की प्राप्त शिकायतों में परामर्शदाताओं के माध्यम से परिवारों को पुनः जोड़ने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। महिला थाना प्रभारी शीला यादव ने बताया कि उनके समक्ष काफी ऐसी शिकायत थाने पर एवं उच्च अधिकारियों से प्राप्त होती हैं। जिनमें पति-पत्नी में घरेलू कलह होनेे कारण मुकदमें शुरू हो जाते हैं। पति एवं अन्य ससुरालीजनों के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, साक्षी गृहस्थी में निवास को लेकर शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं। परिवारों में विघटन न हो इस कारण से परामर्शदाताओं का सहयोग लेकर प्रत्येक रविवार को थाना परिसर में पक्षकारो के मध्य समझौता कराया जाता है। महिला थाना प्रभारी शीला यादव व टीम के अथक प्रयास से कुल 62 प्रकरणों में से दो प्रकरण में सुलह समझौता व एक प्रकरण निरस्त किए गए। दो परिवारों को बिखरने से बचाया गया हैं। उनकी साथ-साथ में विदाई कराई गयी है। जिन पति-पत्नी की विदाई करायी गयी उनको भी अगले रविवार को कुशलक्षेम पूछने के लिए पुन: बुलाया गया है। जिससे सुलह की स्थिति से अवगत करा सकें। इस तरह से सुलह कराने से परिवारों को बिखरने से बचाने के लिए किये जा रहे प्रयास का सराहनीय कार्य किया गया है।

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles