12.1 C
New Delhi
Saturday, February 15, 2025

परिवहन मंत्री ने फिटनेस व परमिट समाप्ति संबंधी नोटिस मोबाइल पर लिंक के माध्यम से भेजने के दिए निर्देश।

परिवहन आयुक्त ने अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में समिति का किया गठन।

समिति एक सप्ताह में उपलब्ध कराएगी रिपोर्ट।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने निर्देश दिए है कि वाहनों के फिटनेस व परमिट समाप्ति संबंधी नोटिस वाहन स्वामियों को उनके मोबाइल फोन पर पीडीएफ फार्मेट में लिंक के माध्यम से प्रेषित किया जाय। उन्होंने कहा कि परिवहन कार्यालयों द्वारा ऐसे वाहनों को मैनुअल तरीके से नोटिस निर्गत की जाती है जिसमें अत्यधिक समय लगने के साथ-साथ पंजीकृत डाक से नोटिस पते पर भेजने में धनराशि का व्यय भी होता है। परिवहन मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में उक्त व्यवस्था एनआईसी के माध्यम से लागू किये जाने हेतु परिवहन आयुक्त ने अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है।

इस समिति में सुनीता वर्मा उप परिवहन आयुक्त/अपर परिवहन आयुक्त (आईटी) अतिरिक्त प्रभार, प्रभात पाण्डेय, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), झांसी, संजय नाथ झा, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, मुख्यालय, हिमांशु जैन, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्राविधिक), लखनऊ सदस्य होंगे। समिति 07 दिनों में अपनी आख्या उपलब्ध कराने को कहा गया है

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles