चार धाम यात्रा में बद्रीनाथ एवं यमुनोत्री में गई लोगों की जान

चार धाम की यात्रा पर पहुंचे चार लोगों की बद्रीनाथ एवं यमुनोत्री में मौत हो गई है। देहरादून। चार धाम यात्रा पर पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की जान जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। चार धाम की यात्रा पर पहुंचे चार लोगों की बद्रीनाथ एवं यमुनोत्री में मौत हो गई है। रविवार को उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा पर पहुंचे चार और यात्रियों की मौत होने से अन्य श्रद्धालुओं में दहशत पसर गई है। राज्य आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक चार धाम की यात्रा पर पहुंचे दो यात्रियों की बद्रीनाथ तथा दो श्रद्धालुओं की यमुनोत्री धाम में जान चली गई है। चार धाम की यात्रा के दौरान जान गंवाने वाले यात्रियों की संख्या का आंकड़ा अब 157 तक पहुंच गया है।जानकारी मिल रही है कि चार धाम यात्रा के दौरान अभी तक सबसे ज्यादा 73 यात्रियों की मौत केदारनाथ में हुई है। जबकि बद्रीनाथ में 38 गंगोत्री में 13 और यमुनोत्री धाम में 29 यात्रियों ने अपनी जान गंवाई है।

Leave a Reply