फेसबुक पर मुख्यमंत्री की आपत्तिजनक एडिट फोटो शेयर करने का आरोपी युवक गिरफ्तार।

फेसबुक पर मुख्यमंत्री की आपत्तिजनक एडिट फोटो शेयर करने का आरोपी युवक गिरफ्तार।

Uttar Pradesh बाराबंकी। थाना दरियाबाद अंतर्गत एक सिरफिरे युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की आपत्तिजनक फोटो एडिट करअपने सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट पर शेयर कर दी। जिसे देखने के बाद आसपास के लोगों ने शेर की गई आपत्तिजनक फोटो पर कड़ी नाराजगी जताई। जिसके बाद चौकी इंचार्ज की तहरीर पर फ़ोटो पोस्ट करने आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। प्राप्त विवरण के मुताबिक थाना व कस्बा दरियाबाद के बन्नेतले मुहल्ला निवासी मुन्ना गाजी ने पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक फ़ोटो को मोबाइल से एडिट कर आपत्तिजनक बनाया। फिर उसे अपने फेसबुक के सोशल अकाउंट पर शेयर कर दिया। जिसे देखकर आसपास के लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई। धीरे-धीरे लोगों में आक्रोश बड़ा तो मामले की शिकायत कस्बा चौकी पुलिस से की गई। जिसपर चौकी प्रभारी लालजी यादव ने तहरीर देकर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसके संबंध में प्रभारी निरीक्षक दरियाबाद शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि मुख्यमंत्री की फोटो के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी युवक मुन्ना गाजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply