पुलिस ने लूट की घटनाओं का किया पर्दाफाश, छह गिरफ्तार

छह अदद ई-रिक्शा बैटरी,एक अदद चार्जर व दो अदद एंड्राइड मोबाइल फोन और दो अदद नाजायज चाकू बरामद

रुपईडीहा, बहराइच। स्थानीय पुलिस ने लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के छह लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि 23 मई को सुरेश कुमार पुत्र राम उजागर निवासी जोगनिया थाना मोतीपुर ने तहरीर दिया था। जिसमे बताया गया था कि वह अपने डिसचार्ज ई-रिक्शा को गांव के विजय कुमार पुत्र होली राम के ई-रिक्शा से टोचन कर नानपारा से अपने घर जाते समय रास्ते मे थाना रुपईडीहा अन्तर्गत खान पुल व मान साइफन के बीच मे कटघर मोड पर चार व्यक्ति अज्ञात द्वारा चाकू की नोक पर जेब मे रखी 700 नगदी व दो ई-रिक्शा की चार बैट्री व चार्जर, तीन मोबाईल को छीन लिए थे। जिसके आधार पर स्थानीय थाना पर संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उप निरीक्षक अमित सिंह,उप निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह,उप निरीक्षक विजय कुमार,हेड कांस्टेबल गया प्रसाद पाण्डेय,हेड कांस्टेबल अविनाश कुशवाहा,हेड हेड कांस्टेबल अशोक प्रजापति,हेड कांस्टेबल संजय कुमार,कांस्टेबल अरूण कुमार चौहान,कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार,कांस्टेबल संजय गौड पुलिस टीम ने लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बाबु अंसारी पुत्र स्व.गुलाम, राजू पुत्र रशीद, आल्मीन पुत्र तालाब अली, रिजवान पुत्र मुस्तफा, देशराज पुत्र राजकुमार आर्या, गुड्डू आर्या पुत्र लल्लू आर्या निवासीगण बालापुर अड़गोडवा थाना रूपईडीहा को सामान के साथ छह अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर पकड़े गये अभियुक्तों को न्यायालय रवाना किया गया।

Leave a Reply