थाना समाधान दिवस में राजस्व मामले जल्द निस्तारित करें पुलिसकर्मी एसडीएम

कैसरगंज,बहराइच। थाना समाधान दिवस कोतवाली में शनिवार के दिन उप जिलाधिकारी पंकज दीक्षित एवं नायब तहसीलदार बरम्मदीन यादव के निगरानी में संपन्न हुआ। थाना दिवस में आए फरियादियों की एसडीएम ने गंभीरता पूर्वक फरियाद सुनी एवं संबंधित राजस्व कर्मी को सख्त दिशा निर्देश जारी किए। राजस्व संबंधी मामले को तत्काल प्रभाव से पुलिस की सहायता लेकर जल्द से जल्द निस्तारित करें। किसी भी मामले को समय नियत तिथि के अंदर ही निस्तारित करें। किसी भी मामले को ज्यादा लेट ना करें और जहां पर पुलिस बल की आवश्यकता है। वहां पुलिस बल साथ में लेकर जाएं और सभी वादों का निस्तारण करें। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक लेखपाल कानूनगो नायब तहसीलदार बरम्मदीन यादव,इंस्पेक्टर राजनाथ सिंह आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply