दधिचि देहदान समिति” ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा भाजपा प्रत्याशी “हर्ष मल्होत्रा” को विजयी होने का दिया आशीर्वाद।
वरिष्ठ पत्रकार अनिल चौहान New Delhi: दधीचि देहदान समिति के सभी सदस्यों, क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों और अनेक वरिष्ठ डॉक्टरों ने पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा के समर्थन में पूर्वी दिल्ली सीबीडी ग्राउंड स्थित मेजबान बेंक्वेट हाल में एक विशाल भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के 800 से अधिक नागरिकों के साथ दधीचि देहदान समिति के संरक्षक आलोक कुमार, प्रसिद्ध कथावाचक अजय भाई, दिल्ली प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष सतीश गर्ग, शाहदरा जिलाध्यक्ष संजय गोयल, वरिष्ठ डॉक्टर विनय अग्रवाल, डॉ. अनिल गोयल, डॉ. हरीश गुप्ता, समाजसेवी सुमन , पूर्व पार्षद महेंद्र आहूजा, लोकसभा चुनाव प्रभारी अनिल गुप्ता, विख्यात कवि प्रवीण शुक्ल आदि ने हर्ष मल्हौत्रा को लोकसभा चुनाव में विजयी होने का आशीर्वाद दिया। हर्ष मल्हौत्रा का दधीचि देहदान समिति के साथ संबंध एक लंबे समय से है। दधीचि के संस्थापक सदस्य होने के साथ-साथ वह 14 वर्ष से समिति के महामंत्री भी रहे है और वर्तमान में 7 वर्ष से अध्यक्ष के रुप में अपने दायित्व का वहन कर रहे हैं। वास्तव में समिति की विकास यात्रा में समिति के संस्थापक वर्तमान संरक्षक आलोक कुमार के साथ हर्ष मल्होत्रा ने प्रमुख भूमिका निभायी है। अंगदान और देहदान के विचार को दिल्ली से निकाल कर अखिल भारतीय स्तर पर पहुंचाने में हर्ष मल्हौत्रा ने निरंतर कार्य किया है। इस विशेष अवसर पर हर्ष मल्होत्रा को आशीर्वाद देने पहुंचे प्रसिद्ध कथावाचक अजय भाई ने उन्हें आलोक कुमार का हनुमान बताते हुए हर्ष मल्हौत्रा को सांसद बनने का आशीर्वाद दिया और साथ ही यह भी आशा व्यक्त की कि वह जिस तरह से अभी दधिचि के कार्यों को पूर्ण कर रहें हैं सांसद बनने के बाद भी वह संसद में देहदान और अंगदान के विषय में समिति की आवाज़ बनें रहने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। विख्यात कवि प्रवीण शुक्ल जो हर्ष मल्होत्रा के बाल्यकाल से मित्र भी हैं उन्होंने कहा हर्ष मल्होत्रा में समाज के प्रति कुछ करने की भावना शुरु से ही थी। आलोक कुमार के मार्गदर्शन में दधीचि देहदान समिति के माध्यम से उन्होंने समाज को देहदान और अंगदान के प्रति जागरुक करने का दैवीय कार्य किया। जब उन्हें दिल्ली नगर निगम में पार्षद होने पर और फिर पूर्वी दिल्ली के महापौर बनने पर भी उन्होंने इस अवसर का सदुपयोग जनता की सेवा के कार्यों में ही किया। भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष सतीश गर्ग ने हर्ष मल्होत्रा को एक निष्ठावान पार्टी कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि जब भी पार्टी ने उन्हें कोई भी छोटी बड़ी जिम्मेदारी दी, उन्होंने उसे निष्ठापूर्वक संगठन हित मेंसही तरह से निभाया। दधीचि देहदान समिति के संस्थापक एवं संरक्षक आलोक कुमार ने कहा कि यह समिति का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भविष्य के विकसित भारत के निर्माण के लिए जो टीम चुनी है उसमें समिति के अध्यक्ष हर्ष मल्हौत्रा भी हैं। उन्होंने ये भी कहा उन्हें विश्वास है कि हर्ष मल्होत्रा के समाज, क्षेत्र की जनता और देश के प्रति निस्वार्थ भाव से किए सभी कार्यों का सुफल उन्हें अवश्य मिलेगा और वह पूर्वी दिल्ली लोकसभा के सांसद निर्वाचित होंगे व अंगदान और देहदान के प्रति देशवासियों को जागरुक करने में दधीचि देहदान समिति की सशक्त आवाज़ बनेंगे। दधीचि देहदान समिति के सभी सदस्य, शुभचिंतक, देहदानी हर्ष मल्होत्रा को सांसद बनने के लिए अपना समर्थन और आशीर्वाद देने के लिए जितनी संख्या में आए हैं उससे हर्ष की विजय सुनिश्चित है। हर्ष मल्हौत्रा ने अपने वक्तव्य में कहा कि अपने दधीचि परिवार के बीच आकर वह उत्साहित हैं। उन्होंने अपने मार्गदर्शक आलोक कुमार का आभार प्रकट किया और कहा जिस तरह से पहले उन्होंने अपने मार्गदर्शक आलोक कुमार का आभार प्रकट किया और कहा जिस तरह से पहले भी वह आलोक जी के दिखाए मार्ग पर चलकर यहां तक पहुंचे हैं वह उनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन का लाभ नई भूमिका में भी उठायेंगे। पूर्व पार्षद महेंद्र आहूजा ने हर्ष मल्होत्रा के साथ पार्षद और भाजपा संगठन में बिताये समय का स्मरण करते हुए कहा कि हर्ष एक कुशल संगठक है। दधीचि देहदान समिति की उपाध्यक्षा मंजु प्रभा के साथ सभी उपाध्यक्षों एवं क्षेत्रीय संयोजको और सभी कार्यकर्ताओं ने हर्ष जी को विजयी होने का आशीर्वाद दिया। स्थानीय झिलमिल वार्ड के निगम पार्षद पंकज लूथरा, भाजपा विधायक अनिल बाजपेयी, डॉ मोंगा, डॉ अनिल वर्मा, डॉ. अजय बेदी, चुनाव प्रचार प्रभारी विशु कोहली आदि भी इस विशेष कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित थे।