गैर प्रांतों से शीघ्र बहराइच आ रही है आलू की खेप

शीतगृहों आलू की निकासी करें किसानजिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि नब्बे प्रतिशत से अधिक आलू शीतगृहों में डंप

बहराइच। आज-कल आलू का बाजार भाव थोक मण्डी में काफी ऊंचाई पर हो जाने के कारण किसानों को आलू का अच्छा बाजार भाव मिल रहा है, परन्तु किसान भाई अच्छा भाव होने पर भी आलू की शीतगृह से निकासी नहीं कर रहे हैं, जबकि कुछ सप्ताह बाद ही अन्य प्रदेशों से आलू जनपद में आने लगेगा।यह जानकारी जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि गैर प्रांत से आलू की आवक शुरू होते ही आलू के भाव में गिरावट होने लगेगी ऐसे में आलू किसानों के नुकसान की संभावना रहेगी। जिला उद्यान अधिकारी ने समस्त शीतगृह स्वामियों को निर्देशित किया है कि आलू भण्डारणकर्ता किसानों को आलू निकासी हेतु अधिक से अधिक प्रोत्साहित करें, जिससे किसानों को उनकी भण्डारित उपज का अच्छा आलू बाजार भाव प्राप्त हो सके। अच्छा बाजार भाव प्राप्त होने से जहॉं किसानों की आय अधिक होने से आलू की खेती के प्रति रूझान बढ़ेगा। जिससे जनपद के आलू के क्षेत्रफल में गुणात्मक वृद्धि होने की प्रबल सम्भावना बनी रहेगी।जिला उद्यान अधिकारी श्री चौधरी ने बताया कि जिले में 6 शीतगृह हैं, जिनकी भण्डारण क्षमता 24686.25 मीट्रिक टन है। इस वित्तीय वर्ष में सभी शीतगृहों 13998.21 मीट्रिक टन आलू भण्डारण किया गया है। जिसमें 1354.96 मी0टन आलू की निकासी की गई है, जो कि कुल भण्डारण का 9.68 प्रतिशत है। अभी तक 12643.25 मीट्रिक टन आलू शीतगृहों अवशेष रखा हुआ है। जबकि मण्डी में थोक आलू का भाव रू.-2000 से 2300 प्रति कुन्तल है।

Leave a Reply