1 C
New York
Monday, January 13, 2025
spot_img

प्रधानमंत्री ने कृषकों के खातों में वर्चुअली भेजी किसान सम्मान निधि।

समस्त ब्लाकों में कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में आयोजित गोष्ठी।

बहराइच। महाराष्ट्र राज्य के जनपद यवतमाल में आयोजित कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 16वीं किश्त का डिजिटली हस्तान्तरण किया। इस अवसर पर जनपद के समस्त विकास खण्डों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हुआ तथा कृषि अधिकारियों, कृषि वैज्ञानिकों एवं विषय विशेषज्ञों की मौजूदगी में जायद गोष्ठी 2024 का आयोजन कर कृषकों को वैज्ञानिक तरीके से खेती किसानी करने, संतुलित उर्वरकों के उपयोग तथा अन्न तथा जैविक खेती के लाभों के बारे में बताया गया। उल्लेखनीय है कि विकास खण्ड विशेश्वरगंज के कृषि कल्याण केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने कृषकों का आहवान किया कि कृषि वैज्ञानिकों के सुझाव के अनुसार खेती करें। त्रिपाठी ने कहा कि ज़ायद फसलों के बारे में कृषकों द्वारा जो सुझाव दिये गये हैं किसान भाई उसे खेती किसानी में अपना कर अपनी आय को दोगुना करें। उन्होंने कहा कि देश का अन्नदाता केन्द्र व राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता हैं। उन्होंने कहा कि जायद की फसल के लिए सभी किसानों को समय से बिजली, पानी एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जायेगी। कार्यक्रम के अन्त में त्रिपाठी ने 16वीं किश्त की धनराशि प्राप्त होने पर किसानों को बधाई दी। इसी प्रकार कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच में उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही, पयागपुर में मण्डल अध्यक्ष राम गोपाल शुक्ला, तेजवापुर में बलक प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पाण्डेय, महसी में मण्डल अध्यक्ष संजय त्रिवेदी, बलहा में पिछडा वर्ग अध्यक्ष कृपा राम वर्मा, शिवपुर में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर यज्ञसैनी, रिसिया में ब्लाक अध्यक्ष हेमन्त कुमार वर्मा, नवाबगंज में ब्लाक प्रमुख जे.पी. सिंह, मिहींपुरवा में मण्डल अध्यक्ष जगतजीत पाण्डेय, हुज़ूरपुर में मण्डल अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, फखरपुर में विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा व कैसरगंज में मण्डल अध्यक्ष अनिल सिंह, जरवल में मण्डल अध्यक्ष पवन वर्मा सहित बड़ी संख्या में कृषक व पार्टी पदाधिकारी लाईव स्ट्रीमिंग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles