-4.6 C
New York
Thursday, January 16, 2025
spot_img

प्रशासन ने लिया संज्ञान दो दिन पूर्व हुए सड़क हादसे के बाद फखरपुर चौराहे से हटवाया गया अवैध कब्जा

बहराइच। फखरपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय मार्ग गजाधरपुर चौराहे पर शनिवार हुए गन्ना लदे ट्रक हादसे ने लोगो को झकझोर दिया था। हालाकि कोई हताहत नही हुआ एक ई रिक्शा व पांच बाइक दबकर टूट गई थी। मौके पर पहुंचे एसडीएम थाना प्रभारी ने कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन और जेसीबी की मद्त से यातायात बहाल कराया गया था। घटना से लगभग 3 घंटे तक जाम लगा रहा। सड़क पर चारों तरफ अवैध कब्जाधारी के चलते किसी तरफ से निकलना लोगों का मुश्किल हो रहा था। जिसे देखते हुए एसडीएम पंकज कुमार दीक्षित ने पीडब्ल्यूडी विभाग को सूचित किया। तत्पश्चात कल विभाग के अधिकारी आए और उन्होंने नाप कर सड़क के दायरे से 50-50 मीटर दोनों तरफ से लोगों द्वारा किया गया अवैध कब्जा हटवा कर चौराहे को साफ कराया गया है। गजाधरपुर चौराहे पर चारों तरफ ठेले पान की दुकान ठेला व होटल के दुकानदारों ने कब्ज करके जाम की स्थिति बना रहती थी। प्रशासनिक टीम की मौजूदगी में बुलडोजर से पूरे चौराहे की सफाई अभियान कर चौराहे को कब्जा मुक्त कराया गया है। एसडीएम पंकज कुमार दीक्षित ने बताया ऐसी कार्रवाई लगातार चलती रहेगी लोगों से निवेदन है कि सभी लोग अन्य चौराहों से अपने आप ही कब्जा हटा लें वरना प्रसासन को बुलडोजर चलाने पर मजबूर होना पड़ेगा। जाम की स्थिति कताई न बनने दे सहयोग करे। थाना अध्यक्ष अनुज तिर्पाठी ने बताया जाम की वजह से आए दिन गजाधरपुर चौराहे पर वारदात होते रहते थे। जिसके चलते अवैध कब्जा हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चले चौराहा साफ कराया गया है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles