12.1 C
New Delhi
Saturday, February 15, 2025

प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम गाजियाबाद में सीनियर जिला स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन।

प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

Ghaziabad। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश और जिला खेल कार्यालय गाजियाबाद के तत्वाधान में जिला स्तरीय महिला जूड़ो, हॉकी एंव फुटबॉल नेटबॉल पुरुष सीनियर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ निशी त्यागी (अध्यक्ष सहयोग ट्रस्ट ) और संतोष राष्ट्रीय खिलाड़ी द्वारा किया गया। नेटबॉल की प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें गाजियाबाद नेटबॉल क्लब ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा महामाया स्टेडियम कि टीम द्वितीय स्थान पर रही। गाजियाबाद नेटबॉल क्लब में ललित सिंह बिष्ट, करण यादव, अखिलेश, गौरव उज्जवल, पंकज कुमार शर्मा, कार्तिक डागर, माधव शर्मा तथा महामाया स्टेडियम कि टीम में तन्मय, शौर्य, शिवानंद, प्रियानशु, अमित, अवनीश एवं रोहित ने प्रतिभाग किया। फुटबाल प्रतियोगिता में महामाया एवं महामाया बी के बिच फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमे ए टीम ने विजय प्राप्त की महामाया ए टीम से अमन, दीपू, उत्सव, अभिनव, नैतिक, साहिल एवं शुभम तथा बी टीम से जूनियर भाटी, आयुष, आर्यन, दिपॅाशु, शिवा, जनक एवं रिहान ने प्रतिभाग किया। प्रथम खिलाड़िओ को ट्रेक सूट दिया गया। द्वितीय खिलाड़िओ को टीशर्ट और लोवर दिए गए और निर्णायक मंडल को टीशर्ट से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित रानी लक्ष्मीबाई खेल सम्मान से सम्मानित पुनम विश्नोई (जिला खेल अधिकारी, गाजियाबाद) ने श्रीमती निशी त्यागी जी और श्री संतोष जी को पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया।

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles