कैसरगंज,बहराइच। इस समय यह बीमारी बहुत तेजी से फैल रही है। किसान भाई अपने खेतों पर जाकर अपने गन्ने का निरीक्षण करें तथा देखें कि कहीं पोक्का बोइंग बीमारी आपकी फसल को बर्बाद तो नहीं कर रही है, यदि पोक्का बोइंग दिखाई दे रहा है तो बिना देर किए तुरंत इसका इलाज करें ताकि आपकी फसल की पैदावार प्रभावित न हो। बीमारी के प्रारंभ में पीका के पास की पत्तियाँ पीली पड़ने लगती हैं तथा देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पीका व उसके पास की पत्तियाँ जल गयी हों तथा पत्तियों को ब्लेड से काट दी गयी हों। फसल में तत्काल काॅपर आक्सीक्लोराइड 500 ग्राम तथा स्टेप्टोसाइक्लीन 20 ग्राम 250 लीटर पानी में धोलकर छिड़काव करें, बीमारी कंट्रोल हो जाएगी तथा गन्ने की भरपूर पैदावार मिलेगी।