Site icon संपूर्ण हिंदुस्तान

पुलिस द्वारा पिता की हत्या का आरोपी पुत्र गिरफ्तार।

बाराबंकी। थाना सतरिख पुलिस ने 24 घंटे के भीतर रविवार को पिता की हत्या के आरोपी युवक विष्णु यादव को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक थाना सतरिख के ग्राम कमरपुर स्थित भट्टे के पास घर में शिवराज नाम के लड़के ने अपने पिता विशुन यादव की संपत्ति बंटवारे को लेकर हुए विवाद में डंडे से पीटकर हत्या कर दी। मामले की सूचना पर तत्काल सतरिख पुलिस ने हत्या से जुड़ा मुकदमा दर्ज कर आरोपी पुत्र की तलाश में जुट गई। मामले को संज्ञान में लेकर एसपी दिनेश कुमार सिंह ने भी आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश संबंधित टीमों को दिए। जिसके बाद गुरुवार को पुलिस ने पिता की हत्या के आरोपी शिवराज को थाना क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज बरौली जाटा के पास गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version