-2.4 C
New York
Friday, January 17, 2025
spot_img

पुरस्कार शिक्षक को गौरांवित करने के साथ देते है जिम्मेदारियां : डीएम

पुरस्कार शिक्षक को गौरांवित करने के साथ देते है जिम्मेदारियां : डीएम

शिक्षक जितना बेहतर ज्ञान की बूंदों से सीचेंगे बच्चे उतना बेहतर प्रदर्शन करेंगे : सीडीओ

बाराबंकी। पुरस्कार एक शिक्षक को समाज में जितना गौरवान्वित महसूस कराते हैं, उससे कहीं अधिक जिम्मेदारियों से भी बांधते है। यह बात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने मंगलवार को आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कही। बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग ने ब्लाॅक संसाधन केन्द्र बंकी बड़ेल में निपुण विद्यालय सम्मान समारोह एवं हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान 166 निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रमाण पत्र आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया। यहां जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने निपुण विद्यालयों के शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप जिस शिखर पर पहुंचे हैं, उसे बरकरार भी रखना है। आपके माध्यम से यह संदेश अन्य विद्यालयों को भी पहुंचना चाहिए कि आपने किन प्रयासों से अपने विद्यालय को निपुण की श्रेणी में पहुंचाया है। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों की पर्सनालिटी प्राथमिक शिक्षा के दौरान ही डेवलप होती है। बच्चों के अच्छे कार्यों की यदि थोड़ी सी तारीफ की जाए तो बच्चे और अधिक बेहतर कार्य करते है। हर बच्चे पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। आगे कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन ने शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चे नई पौध की तरह होते है। शिक्षक जितना बेहतर तरीके से ज्ञान की बूंदों से सीचेंगे बच्चे उतना अधिक सीखकर बेहतर प्रदर्शन करेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार देव पाण्डेय ने कहा कि अध्यापक और अभिभावक के नियमित संवाद से ही छात्रों की विद्यालय में शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जा सकती है। इसलिए अध्यापकों को अपने विद्यालय में अध्ययनरत समस्त बच्चों के अभिभावकों से नियमित संवाद करना चाहिए। समारोह के दौरान जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने प्राचार्य डायट मसीहुज्जमा सिद्दीकी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी ने 05 निपुण बच्चों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया तथा जनपद के निपुण घोषित हुए 166 विद्यालय के प्रधानाध्यापकों व संकुल शिक्षकों को प्रमाणपत्र, शील्ड और कक्षा शिक्षण सामग्री इत्यादि देकर सम्मानित किया। विकास खण्ड देवा के सर्वाधिक 57 विद्यालय निपुण घोषित होने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी देवा रामनारायन को भी जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय करपिया निपुण घोषित होने पर प्रधानाध्यापक एवं एस0आर0जी0 अवधेश पाण्डेय को सम्मानित किया गया। हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक विकास खण्ड से एक उत्कृष्ठ कार्य करने वाली, एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एक सुपरवाइजर, एक नोडल शिक्षक संकुल व दो निपुण बच्चे व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए सहायक उपकरण वितरित किये गये। जिनमें आयुषी पटेल प्रा0वि0 देवगांव, शिवम प्रा0वि0 तेतारपुर, वेदांश प्रा0वि0 सफदरगंज सहित 20 बच्चों को कान की मशीन, ट्राइसाइकिल इत्यादि उपकरण प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम का सफल संचालन जिला स्काउट मास्टर राजेन्द्र त्रिपाठी व सुभाष तिवारी ने किया। इस मौके पर जिला समन्वयक प्रशिक्षण विनीता मिश्रा, खण्ड शिक्षाधिकारी संजय कुमार, संजय राय,अर्चना यादव, चन्द्रशेखर यादव, मनीराम, आर0पी0 यादव प्रवक्ता डायट, जिला समन्वयक पी0एम0 पोषण डाॅ0 पीयूष कुमार, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल, जिला समन्वयक बालिका पुनीत मणि त्रिपाठी, जिला व्यायाम शिक्षिका रितु पाठक, ऋषि टण्डन, जिला गाइड कैप्टन ऋतु अग्निहोत्री, एस0आर0जी0 पद्मजा त्रिपाठी आदि मौजूद रही।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles