27.1 C
New Delhi
Tuesday, February 18, 2025

पुष्पों की रंगोली प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने हासिल किया दूसरा स्थान।

पुष्पों की रंगोली प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने हासिल किया दूसरा स्थान।

बाराबंकी। पी जी कॉलेज रामनगर की छात्राओं ने ऑफिसर्स क्लब में जनपद स्तरीय पुष्प प्रदर्शनी रंगोली प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय सहित अपने माता-पिता का मान बढ़ाया है। जिसके लिए मंगलवार को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर कौशलेन्द्र विक्रम मिश्र ने प्रतियोगिता में विजयी छात्राओ संध्या सिंह, श्वेता, सावित्री, काजल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की पुष्प प्रदर्शनी के आयोजनों से फूलों के प्रति बहुत लगाव बढ़ता है। हम सब अपने घरों में विभिन्न प्रकार के फूल लगाये और अपने घरों को फूलों से सजाये। महाविद्यालय परिसर में रंग-बिरंगे फूलों को लगवाया जाएगा। जिससे आने वाले समय में इस तरीके की जब भी कोई प्रदर्शनी प्रतियोगिता आयोजित हो तो उसमें हम प्रतिभाग कर सकें । इस दौरान प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज कुमार सिंह व डॉ रामकुमार सिंह, के साथ अमरजीत सिंह, डॉ संजय तिवारी, गरिमा श्रीवास्तव सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों ने शुभकामनाएं दी।

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles