रामसनेहीघाट-बाराबंकी। रामार्पित महाविद्यालय गाजीपुर में शनिवार को नि:शुल्क स्मार्टफोन वितरण समारोह कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा रहे । कॉलेज के प्रबंधक मनीष सिंह ने पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं विद्यालय के निदेशक प्रांजल सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। स्मार्टफोन वितरण समारोह में खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने 221 छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया। स्मार्टफोन पाने से छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर दरिया बाद ब्लॉक प्रमुख आकाश सिंह, मंडल अध्यक्ष विवेक तिवारी,युवा मोर्चा मधुकर तिवारी, प्रधान संघ अध्यक्ष प्रदीप सिंह,हरी ओम तिवारी पंकज शुक्ला के एल गुप्ता ज्योति कुमारी कॉलेज के समस्त स्टाफ समेत कालेज की छात्र छात्राएं मौजूद रहे।