26.6 C
New Delhi
Tuesday, July 15, 2025

‘पता नहीं किस चमत्कार ने मुझे बचाया…’ प्लेन क्रेश में बचे रमेश विश्वास ने सुनाई मौत-चीखों की दर्द भरी दास्तां..

गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। न केवल देश बल्कि विदेश के लोग भी इसे डरे हुए हैं। जी हां.. इसमें कई विदेशी भी सवार थे जिनकी चंद मिनट में ही मौत हो गई। इस हादसे में कई लोगों की बुरी तरह तड़प तड़प कर जान चली गई। तेज रफ्तार से टेक ऑफ करते विमान सीधे अस्पताल के हॉस्टल की बिल्डिंग में जा घुसा जिसमें न केवल विमान में सवार लोगों की जान गई बल्कि मेडिकल हॉस्टल में रह रहे डॉक्टरों की भी जान चली गई। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस हादसे में करीब 265 लोगों की जान चली गई लेकिन रमेश विश्वास कुमार नाम का एक शख्स ना जाने किस चमत्कारी रूप से बच गया। जब उनसे हाल-चाल पूछ तो उन्होंने ऐसा बताया मानो उनके साथ किसी बड़े चमत्कार से कम नहीं हुआ।

पीएम मोदी ने की रमेश विश्वास कुमार से मुलाकात
बता दे इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमेश विश्वास कुमार से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान कई मीडिया रिपोर्टर भी विश्वास कुमार के पास पहुंचे और उन्होंने उनका हाल-चाल जानते हुए घटना के बारे में बातचीत की। डॉक्टर की निगरानी में इलाज चल रहे विश्वास कुमार ने न्यूज़ एजेंसियों से बात करते हुए बताया कि प्लेन जैसी ही रवाना हुआ उसने स्पीड पकड़ी तभी कुछ अजीब अजीब सा लगा और 5-10 सेकंड के लिए पूरा माहौल ही बदल गया था। एकदम सन्नाटा और व्हाइट लाइट्स ऑन हो गई। ऐसा महसूस भी हुआ कि टेकऑफ के लिए पायलट ने अपना पूरा जोर लगाया लेकिन इसके बावजूद विमान सीधा हॉस्टल की बिल्डिंग में चला गया और अचानक जोरदार धमाका हुआ। विश्वास कुमार ने बताया कि उन्हें खुद नहीं पता कि वह आखिर किस तरह से प्लेन से बच गए।

plane crash

विश्वास ने सुनाई दर्दभरी दास्तां
विश्वास ने अपने बयान में कहा कि, “मेरी सीट प्लेन के जिस हिस्से में थी, वो बिल्डिंग के निचले हिस्से से टकराया होगा। ऊपर के हिस्से में आग लग गई थी, कई लोग वहीं फंसे रह गए। शायद मैं सीट सहित नीचे गिर गया था। मैं जैसे-तैसे निकल पाया। दरवाजा टूट गया था, और सामने कुछ खाली जगह दिखी, तो निकलने की कोशिश की। दूसरी साइड पर दीवार थी, वहां से शायद कोई नहीं निकल सका। आंखों के सामने ही दो एयर होस्टेस, एक अंकल-आंटी और सबकुछ जल रहा था। इस हादसे में विश्वास का बायां हाथ बुरी तरह जल गया, लेकिन जान बच गई। जैसे ही बाहर आया, आग फैल रही थी। कुछ सेकंड और देर होती तो शायद..”

plane crash ahmedabad

वहीं रमेश के परिजनों ने बताया कि, “रमेश विश्वास और अजय दो भाई थे। दोनों साथ में सफर कर रहे थे। विश्वास के एक अन्य भाई नयन ने बताया, हमारी विश्वास से बात हुई थी, वह अस्पताल में हैं और फिलहाल ठीक हैं। लेकिन दूसरे भाई अजय के बारे में कुछ भी पता नहीं है। हम लगातार जानकारी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हम अगली फ्लाइट से भारत रवाना हो रहे हैं। बस यही उम्मीद है कि जैसे विश्वास सुरक्षित हैं, अजय के बारे में भी कोई अच्छी खबर मिले।”

plane crash ahmedabad

उड़ान भरने के चंद देर में नीचे आ गिरा विमान
बता दें, अहमदाबाद में बीते गुरुवार यानी कि कल दोपहर के समय में यह बड़ा हादसा हुआ। यह हादसा प्लेन क्रैश बोईंग कंपनी के 787 ड्रीमलाइनर विमान से जुड़ा एक बड़ा हादसा है। बता दे यह एयर इंडिया का विमान सिर्फ 12 साल पुराना था और दुर्घटना से कुछ घंटे पहले ही दिल्ली से यात्रियों को लेकर अहमदाबाद पहुंचा था और यहां से भी सीधे लंदन के लिए रवाना हो रहे थे। अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे नंबर 23 से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही यह नीचे आ गिरा। यह एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ जिसमें यात्रियों के साथ-साथ वहां रह रहे लोगों को भी नुकसान पहुंचा और करीब 265 लोगों की जान चली गई। बता दे विमान जमीन पर गिरने से पहले 625 फीट की ऊंचाई तक जा चुका था।

ये भी पढ़ें: उड़ान भरते ही क्रेश हुआ एयर इंडिया का यात्री विमान, पायलेट समेत सवार थे 242 लोग!

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles