25.1 C
New Delhi
Tuesday, October 21, 2025

RBSE Result 2025:12वीं के रिजल्ट के बाद सब की नजर 10th, 8th, 5th पर, जानें कितनी तारीख को घोषित होगा रिजल्ट?

कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद अब हर किसी की नजर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं पांचवी और आठवीं का परिणाम पर है। मिली जानकारी के अनुसार आरबीएसई 10वीं रिजल्ट मई के तीसरे हफ्ते में जारी कर सकता है। इसके बाद कक्षा पांचवी और आठवीं के नतीजे सामने आ सकते हैं। चलिए डिटेल में जानते हैं इन परीक्षाओं के आंकड़ों के बारे में…

इन तारीखों को जारी हो सकता है रिजल्ट
बता दें, इस साल राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा 6 मार्च से 4 अप्रैल 2025 के बीच में हुई थी। इस परीक्षा में करीब 11 लाख से ज्यादा छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अब इसी बीच खबर सामने आई है कि राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 25 से 28 मई के बीच में जारी कर सकता है। इसके अलावा आठवीं और पांचवी का रिजल्ट 30 या 31 मई को जारी किया जा सकता है। हालांकि अभी तक राजस्थान बोर्ड की तरफ से इन तारीखों की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि इन तारीखों में रिजल्ट जरूर सामने आ जाएगा। वही बात की जाए पांचवी और आठवीं कक्षा की परीक्षाओं के बारे में तो 7 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच में इन परीक्षाओं का आयोजन हुआ था जिसमें दोनों ही कक्षाओं के करीब 28 लाख छात्रों ने भाग लिया था।

rbSE 10th Result 2025

परीक्षा में कितनी छात्रों ने लिया था भाग?
बात करें बीते वर्ष के बारे में तो जहां पांचवी की परीक्षा में कुल 1435696 छात्रों उपस्थित हुए। जिनमें से कुल 13 93423 छात्र पास हुए। इस दौरान लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था जहां लड़कियों 97.23% से पास हुई जबकि लड़कों का आंकड़ा 96.8 रहा था। बात की जाए कक्षा आठवीं के बारे में तो पिछले साल इसमें करीब 12,50,800 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और उनमें से 11,97,321 उत्तीर्ण हुए, जिससे कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 95.72% रहा। ख़ास बात ये है कि, कक्षा 5 की तरह ही, इसमें भी छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर रहा, जिनकी उत्तीर्णता प्रतिशत 96.39% रही। वहीं बात करें लड़कों के बारे में तो उनका प्रतिशत 95.14% रहा।

कैसा था 10वीं का रिजल्ट?
यदि पिछले साल के रिजल्ट के बारे में तो राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं मैं करीब 10,41,373 छात्र शामिल हुए थे जिसमें से 94,2,360 छात्र पास हुए। पिछले साल राजस्थान बोर्ड की कक्षा दसवीं का कुल पास प्रतिशत 93.03 रहा था जबकि कक्षा 12वीं के परिणाम में भी ज्यादातर सफलता देखने को मिला जहां आर्ट्स स्ट्रीम लेने वाले बच्चे 96.88 प्रतिशत से पास हुए तो वही साइंस स्ट्रीम वाले बच्चे 97.73 से पास हुए थे।

rbSE 10th Result 2025

कैसा रहा इस साल का 12वीं का रिजल्ट
बता दें, कक्षा 12वीं का रिजल्ट कल यानी कि, 21 मई को जारी किया गया था। बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त श्री महेश चंद्र शर्मा द्वारा शाम 5.00 बजे परिणाम जारी किए गए। बोर्ड सचिव श्री कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि, “साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स संकायों का रिजल्ट आज एक साथ जारी कर दिए गए हैं।”

ख़ास बात ये है कि, इस साल तीनों स्ट्रीम (विज्ञान, वाणिज्य और कला) का परिणाम एक साथ घोषित कर दिया गया है। जहां विज्ञान संकाय का कुल पास प्रतिशत 98.43%, रहा जिसमें छात्रों का पास प्रतिशत 98.07% और छात्राओं का 99.02% रहा। वहीं कला संकाय का कुल परिणाम 97.78% दर्ज किया गया, जिसमें छात्रों का पास प्रतिशत 97.09% और छात्राओं का 98.42% रहा। इसके अलावा तो बात करें वाणिज्य संकाय के बारे में तो इसमें कुल 99.07% छात्र-छात्राएं सफल हुए, जिसमें छात्रों का परिणाम 99.27% और छात्राओं का 98.97% रहा।

जारी होने पर आप कुछ इस प्रकार चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट
1. सबसे पहले आप RBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
2. इसके बाद आप राजस्थान बोर्ड वाले क्षेत्र पर क्लिक करें।
3. इसके बाद आप 10वीं या 5वीं या फिर 8वीं अपनी कक्षा के अनुसार रिजल्ट की लिंक को क्लिक करें।
4. इसके बाद आप अपना रोल नंबर निर्धारित स्थान पर टाइप कर दे।
5. इसके बाद आपके सामने आपका रिजल्ट आ जाएगा।
6.आप चाहे तो इसकी प्रिंट भी निकलवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Harvard University: हार्वर्ड में रहना है तो विदेशी छात्रों को पूरी करनी पड़ेंगी ये शर्तें, मिला 72 घंटे का समय!

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles