पिछले 10 दिनों की रुकावट के बाद आईपीएल 2025 की एक बार फिर से शुरुआत हो चुकी है और फैंस के बीच एक अलग ही जुनून देखने को मिल रहा है। शनिवार को रॉयल चैलेंज बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला होने को था लेकिन बारिश की वजह से यह धूल गया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली के भी कई फैंस शामिल थे। इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक ऐसा बयान दिया है जिसे सुनने के बाद हर कोई उनकी आलोचना कर रहा है, तो वही सोशल मीडिया पर फैंस के बीच-बीच जंग छिड़ चुकी है। तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला…?
भज्जी के बयान से नाराज विराट के फैंस
दरअसल, विराट कोहली जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं, ऐसे में उनके फैंस काफी दुखी है। इसी बीच हरभजन सिंह ने ऑफिशियल ब्रॉडकास्ट के एक शो पर यह कह दिया कि केवल धोनी के ही असली प्रशंसक हैं जबकि कई खिलाड़ी पैसे देकर फैंस बना लेते हैं।
हरभजन सिंह ने अपने बयान में कहा कि, “अगर किसी क्रिकेटर के असली प्रशंसक हैं तो वह धोनी के हैं। बाकी को भुगतान किया जाता है। उनके अंदर कितनी क्रिकेट बची है और जब तक दम है खेलो भाई। (सीएसके) मेरी टीम होती तो शायद मैं कुछ और फैसला लेता। और सीधी सी बात है फैन तो चाहेंगे कि वह खेलें क्योंकि वह उनके फैन जो हैं। मुझे लगता है कि सबसे ज्यादा फैन, असली वाले फैन जो हैं वो उनके ही हैं। बाकी तो बने बनाएं हैं, जो आजकल सोशल मीडिया पर चलता है कि पेड फैन हैं। पर ये इनके फैन जो हैं वो असली हैं। इनके जो फन है वो सही में फैन हैं। बाकी यहां वहां जो आप नंबर देखते हो, वो छोड़िए नंबर, उनके उपर कभी और बैठेंगे तो चर्चा करेंगे।”
इस दौरान हरभजन सिंह के साथ इस डिबेट पर चर्चा कर रहे हैं पूर्व भारतीय ओपनर और वर्तमान में स्टार हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस पर कह दिया कि, “इतना भी सच नहीं बोलना था…” फिर क्या था सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया और कोहली के फैंस इससे नाराज हो गए। ऐसे में जहां हरभजन सिंह को ट्रोल किया जा रहा है तो वहीं धोनी और कोहली के फैंस के बीच भी जंग देखने को मिल रही है।
भज्जी ने की विराट की तारीफ
खैर यह तो सोशल मीडिया की बात हुई लेकिन बता दे कि हरभजन सिंह अक्सर विराट कोहली की तारीफ करते रहते हैं। पिछले दिनों ही उन्होंने विराट कोहली की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों में फिटनेस में बदलाव लाने का क्रेडिट विराट कोहली को ही दिया था। इतना ही नहीं बल्कि भज्जी ने यह तक कहा था कि वह विराट कोहली के रिटायरमेंट से हैरान है। क्योंकि विराट अभी 20 साल और खिलाड़ियों को हराने का दम रखते हैं।
कोहली का करियर
बात की जाए विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर के बारे में तो वह अब तक कुल मिलाकर 123 टेस्ट खेल चुके हैं और 210 पारियों में 46।85 की औसत से उन्होंने 9230 रन बनाएं। इसमें 30 शतक और 31 अर्ध शतक शामिल है। इतना ही नहीं बल्कि टेस्ट करियर में कोहली ने करीब 1027 चौके और 30 छक्के लगाए हैं। इसके अलावा भी विराट कोहली ने अपने नाम कई खिताब किए हैं।
ये भी पढ़ें: ICC Women’s Cricketer of the Year: एमेलिया केर ने रचा इतिहास, बनीं न्यूजीलैंड की पहली विजेता