12.1 C
New Delhi
Wednesday, January 22, 2025

रुपए के लेनदेन को लेकर हुई तसव्वर की हत्या एसपी के निर्देश पर थाना दरगाह पुलिस ने किया घटना का खुलासा।

बहराइच। दरगाह थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व एक अधेड़ का शव फ्लोर मिल के निकट पड़ा मिला था परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की। हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरगाह थाना क्षेत्र के महाराज गांव निवासी तसव्वर तीन दिन पूर्व बाइक से घर से गया था।

लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा। उसका शव सपना फ्लोर मिल के निकट झाड़ियों में पड़ा मिला था। मृतक के छोटे भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी युवक के हत्या की बात सामने आई थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने दरगाह थाने की पुलिस के साथ एसओजी टीम को घटना के खुलासे के लिए लगाया था।

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक का 30 हजार रूपये दरगाह थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव निवासी निजामुद्दीन पुत्र भाई लाल ने ब्याज पर लिया था लेकिन वह पैसा नहीं देना चाहता था।

जिसके चलते उसने 30 जनवरी को तसव्वर को पैसा देने के लिए बुलाया और अपने भतीजे नगरौर गांव निवासी इकरामुद्दीन पुत्र फकीरे के साथ मिलकर हत्या कर दी। एसपी शुक्ला ने बताया कि हथौड़ी से सिर पर वार कर दिया इसके बाद गला दबा दिया। जिससे युवक की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी रिश्ते में चाचा भतीजे हैं। दोनों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। जबकि हत्याकांड में प्रयुक्त हथौड़ी और अन्य सामान बरामद कर सीज कर दिया गया है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी, सीओ सिटी राजीव सिसोदिया, थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार मिश्रा और एसओजी की टीम शामिल रही।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles