27.1 C
New Delhi
Tuesday, February 18, 2025

रोज़ा हमको अपनी नब्ज़ पर नियंत्रण करने व इंसानी खिदम करने की प्रेरणा देता हैं : सिराजुल हक

रोज़ा हमको अपनी नब्ज़ पर नियंत्रण करने व इंसानी खिदम करने की प्रेरणा देता हैं : सिराजुल हक

Sachin UttarPradesh।  रेलवे स्टेशन मस्जिद अयोध्या कैंट में हर साल की तरह से इस साल भी रोज़ा अफ़तार प्रोग्राम का आयोजन मस्जिद कमेटी की तरफ से किया गया। इस रोज़ा अफ़तार प्रोग्राम में हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए। रोज़ा अफ़तार के बाद हाफ़िज़ ज़हूर साहब ने नमाज़ अदा कराया और अमन, भाईचारे और खुशहाली के लिए दुआ किया। मस्जिद कमेटी के सदर सिराजुल हक ने कहा की इस अफ़तार प्रोग्राम को करने के पीछे हमारा मकसद है लोगों के बीच लगाव और बंधुत्व को मजबूत किया जाए। रोज़ा हमको अपनी नब्ज़ पर नियंत्रण करने और इंसानी खिदम करने की प्रेरणा देता हैं। इंसान जब रोज़ा रखता हैं तो वह सिर्फ भूखा नहीं रहता हैं बल्कि वह कुर्बानी के जज़्बे को भी समझता हैं। यह पाक महिना हमको पूरे साल अपनी जिंदगी प्रेम, आपसी भाईचारे और ईमानदारी से जिंदगी जीना सिखाता हैं। मस्जिद कमेटी के सेक्रेटरी जबीह उल्लाह लश्करी ने कहा की यह रोज़ा अफ़तार प्रोग्राम आवमी सहयोग और सौहार्द के साथ किया जाता हैं। इसके माध्यम से कई मोहल्ले के लोग एक साथ आते हैं मिलकर इस आयोजन को करते हैं। इस रोज़ा अफ़तार प्रोग्राम की यही सुंदरता हैं कि यह सभी के द्वारा आयोजित किया जाता हैं। मस्जिद कमेटी के नायब सदर मो. सोहराब ने कहा की हम इस प्रोग्राम को स्थानीय युवाओं के साथ मिलकर करते हैं। यह प्रोग्राम युवाओं को सिखाने के लिए भी सार्थक हैं कि आपको समाज के लिए कुछ सार्थक करने के लिए तैयार रहना चाहिए। यहाँ रोज़ा अफ़तार प्रोग्राम में स्थानीय लोगों का बहुत सहयोग मिला हैं इन लोगों का आभार व्यक्त करता हूँ। रोज़ा अफ़तार प्रोग्राम में मौजिम मो. कमर, नानक चंद्र गुप्ता, शाजिद खान, आज़मी, मो. एखलाक, मो. नफीस, आशीष कुमार, मो सलीम, मो. शोएब निसार अहमद उर्फ छोटकाऊ, अमन, आदिल मो. साद उर्फ अज़ान, आयात फातमा, आमिर, अयान, ईशान, निदा फातमा, आफाक उल्लाह आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles