-4.6 C
New York
Thursday, January 16, 2025
spot_img

सांसद मनोज तिवारी ने कराए जनता को रामलाल के दर्शन।

अनिल चौहान नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले के 1509 लोग अयोध्या रवाना हुए सांसद मनोज तिवारी ने दिखाया हरा सिग्नल”!उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिला अध्यक्ष पूनम चौहान के नेतृत्व में 1509 श्रद्धालुओं को लेकर एक विशेष रेलगाड़ी आनंद विहार से अयोध्या के लिए रवाना हुई। उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने हरा सिग्नल दिखाकर इस विशेष रेलगाड़ी को रवाना किया रवाना होने से पहले सभी राम भक्त रेलवे स्टेशन पर एकत्रित हुए जिनको सांसद मनोज तिवारी एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री और यात्रा के संयोजक योगेंद्र चंदोलिया, विधायक अजय महावर ने सम्मानित हुए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पूनम चौहान और भाजपा नेता जय भगवान गोयल, डॉ यूके चौधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर मौजूद राम भक्तों को संबोधित करते हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हमारे आराध्य भगवान श्री राम 500 वर्ष का वनवास काट कर अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं जिससे पूरे देश में बेहद खुशी की लहर दौड़ गई है और इस खुशी में उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा की आम जनता भी शामिल होकर अपने को बड़ा ही गौरवान्वित महसूस कर रही है और यहां से हजारों की संख्या में राम भक्त अपनी खुशी का इजहार करने के लिए और भगवान श्री रामलला के मंदिर में विराजमान होने की छवि को निहारने के लिए अयोध्या रवाना हो रहे हैं यह क्षण हम सबके लिए गौरव की अनुभूति देने वाला है उन्होंने राम भजन गुनगुना कर जाने वाले भक्तों से कहा की प्राण प्रतिष्ठा के उस विशेष अवसर पर उस दिन मै अयोध्या में ही था और आज आप दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह अमृत काल सनातन धर्म के लिए संजीवनी साबित हो रहा है और पूरे विश्व में सत्य सनातन की जय जयकार हो रहा है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles