-4.6 C
New York
Thursday, January 16, 2025
spot_img

साइबर क्राइम द्वारा लाखों की ठगी करने बाले अन्तर्राज्यीय गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार।

फर्जी प्रमाण पत्र एवं बैंक खातों के माध्यम से साइबर ठगी करके लाखों की ठगी करने बाले अन्तर्राज्यीय गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार।

Uttar Pradesh बहराइच। बढ़ते हुए साइबर फ्रॉड की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी अमित यादव, आरक्षी प्रदीप गंगवार, आरक्षी रचित यादवेन्द्र, आरक्षी प्रदीप कुमार, आरक्षी राहुल यादव साइबर क्राइम टीम का गठन किया गया।

गठित टीम को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई थी कि साइबर ठगों के अन्तराज्यीय गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को बगिया घाट बहद ग्राम रायपुर थाना रामगांव बहराइच पर पकड़ लिया गया। पूछताछ में साइबर ठगों ने अपना नाम नागेन्द्र पुत्र राम आशीष निवासी सहनेबाजपुर थाना रिसिया व आमिर शाह पुत्र जहीरूद्दीन शाह निवासी भगवानपुर थाना रामगांव जनपद बहराइच बताया। पूछताछ पर इनके द्वारा बताया गया कि इन लोगों नें फर्जी राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र बनवा रखे थे। यह लोग ऐसे लोगों को चिन्हित करते थे जो काम जानकार है फिर भी जिनके मोबाइल नम्बर खाते से लिंक है ऐसे लोगों को यह लोग बहला फुसलाकर उनसे नजदीकी बढ़ाकर उनका एटीएम, आधार, पासबुक आदि ले लेते थे।

इसके बाद इन खातों में ऑनलाइन फ्रॉड के पैसे आने शुरू हो जाते थे। खाता मालिक को इस फ्रॉड की जानकारी तब होती थी जब उसका खाता फ्रीज हो जाता था या खाते में 46 लाख जैसे बड़ी धनराशि का लीन लग जाता था। प्रत्येक धोखाधड़ी के पैसे आने पर इन्हे कमीशन मिलता था इनका काम ज्यादा से ज्यादा बैंक खाते दिलवाने का काम था। दो अदद फर्जी राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र, फ्रॉड में प्रयुक्त आधार कार्ड, फ्रॉड में प्रयुक्त ATM कार्ड, फ्रॉड में प्रयुक्त मोबाइल इनके पास बरामद किया गया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles