12.1 C
New Delhi
Saturday, February 15, 2025

साइबर फ्राड कर निकाले गये 7126 रुपये हुए वापस।

साइबर फ्राड कर निकाले गये 7126 रुपये हुए वापस।

बाराबंकी। जिले की साइबर सेल टीम ने एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड के माध्यम से फ्राड कर उसके खाते से निकाले गये 7,126 रुपये को वापस करा दिया। जानकारी के मुताबिक जिले के साइबर थाना को एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से एक शिकायत प्राप्त हुई। जिसमें आवेदक सदाशिव शुक्ला पुत्र कृपा शंकर शुक्ला निवासी कस्बा व थाना मसौली ने बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध रिवार्ड प्वाइंट को कैश में बदलने का झासा देकर क्रेडिट कार्ड की डिटेल जान ली और मेरे खाते से 7,126 रुपये धोखाधड़ी कर निकाल लिए है।मामले में तत्काल साइबर थाना पुलिस ने आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर ट्रांजेक्शन सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर ली और सम्बन्धित मर्चेंट से पत्राचार कर संदिग्ध यूजर को ब्लॉक कर दी। फिर आवेदक की संपूर्ण धनराशि 7,126 रुपये को उसके खाते में वापस करा दिया।

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles