कैसरगंज, बहराइच।तहसील कैसरगंज के अंतर्गत ग्राम रानीगंज के एक साधारण परिवार में जन्मे साजिद अली ने किरकिस्तान से एमबीबीएस करके हिंदुस्तान का नाम रोशन किया। जब वतन वापस लौटे तो हिंदुस्तान में प्रेक्टिस करने के लिए एफएमजीई की परीक्षा देनी पड़ती हैसाजिद ने 2024 में एफएमजी की परीक्षा उत्तीर्ण कर के अपने क्षेत्र कैसरगंज का नाम रोशन कर दिया। साजिद अली एक बहुत ही गरीब घराने से ताल्लुक रखते है। उनके पिता राजगीर मिस्त्री का काम करते है जो उनकी लगन और उनकी चाहत ने ऐसे बुलंद मकाम पर इन्हें पहुंचा दिया। साजिद अली ने एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण की और अपने क्षेत्र व अपने जिले का नाम रोशन किया।