तैयारी बैठक में माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के मंडलीय अध्यक्ष ने तैयार की आंदोलन की रणनीति
बहराइच। शिक्षकों की समस्याओं को जानने एवं उनका निराकरण करने के लिए माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के मण्डलीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने जनपद बहराइच पहुंचकर रविवार को शिक्षकों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए | बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 25 जुलाई को प्रादेशिक एवं स्थानीय समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर प्रत्येक जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना देकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा।इसी क्रम में उन्होंने एनपीएस के रखरखाव में व्याप्त भ्रष्टाचार , तदर्थ शिक्षकों की बहाली, विद्यालय का समय परिवर्तन, आठवें वेतन आयोग का गठन,शिक्षकों की स्थानांतरण नीति का सरलीकरण ,सीबीएसई के समान बोर्ड की पारिश्रमिक दरे ,सरकारी सेवकों की भांति पेंशन की गणना हेतु एक नेशनल वृद्धि का लाभ प्राप्त करने के सम्बन्ध में चर्चा की।बैठक में माध्यमिक शिक्षक संघ के बहराइच जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद , जिला मंत्री गोंडा राजेश तथा महराज सिंह इंटर कालेज के प्रवक्ता आनन्द मोहन प्रधान समेत अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।