वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवियों ने किया रक्तदान

रक्तदान के महापर्व में हर किसी को रक्तदान करना चाहिए डॉक्टर एन के सिंह

कैसरगंज,बहराइच। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के तमाम लोगों ने रक्तदान किया। जिसमें रक्तदान की शुरुआत सबसे पहले क्षेत्र के सीपी सिंह भाजपा युवा नेता से शुरुआत की गई। इस अवसर पर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर एन के सिंह ने लोगों से आह्वान किया कि रक्त दान पुण्य का काम है हर किसी को करना चाहिए मनुष्य भले ही कितना आगे निकल जाए पर जरूरत पड़ने पर आज भी एक मनुष्य दूसरे को अपना रक्त देने में हिचकिचाता है। रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने की तमाम कोशिशों के बावजूद मनुष्य को मनुष्य का रक्त खरीदना ही पड़ता है। इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है कि कई दुर्घटनाओं में रक्त की समय पर आपूर्ति न होने के कारण लोग असमय मौत के मुंह में चले जाते हैं। जबकि ज्ञात होना चाहिए कि रक्तदान का कोई भी दुष्प्रभाव नहीं है। बल्कि यह खुद को अन्य लोगों की जान बचाने वाला बनाता है। उन्होंने युवाओं को खासकर बढ़चढ़कर रक्त दान करने का आह्वान किया। इस मौके पर क्षेत्र के तमाम लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान के महापर्व में हिस्सा लिया।

Leave a Reply