34.5 C
New Delhi
Saturday, July 19, 2025

गुजरात टायटंस की हार पर रोता-बिलखता दिखा बच्चा, शुभमन गिल की बहन के भी छलके आंसू, जानें क्यों मुंबई से हारे?

आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस को 20 रन से हार का सामना करना पड़ा। बता दे मल्लापुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का आमना सामना हुआ था लेकिन इसी बीच 20 रन से गुजरात टाइटंस हार गई है और इसी साथ उसका आईपीएल 2025 का सफर खत्म हो गया। हार के बाद स्टेडियम में मौजूद लोग भावुक नजर आए। वही शुभमन गिल की बहन शहनील गिल भी रोती हुई दिखाई दी तो गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा के बेटे रोते हुए दिखाई दिए। उनकी भावुक तस्वीरों ने हर किसी का दिल जीत लिया, हालांकि गुजरात टाइटंस इस साल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई।

शहनील को दिया सहारा तो बच्चे को भी कराया चुप
वायरल तस्वीर में मैच के अंतिम गेंद के बाद आशीष नेहरा के बेटे को बिलख-कर रोते हुए देखा जा सकता है। जहां उनकी तस्वीर को देखकर कई लोग भावुक हो गए तो उन्हें सांत्वना देते हुए भी नजर आए। इसी दौरान शुभमन गिल की बहन शहनील की भी आंखों से आंसू छलक पड़े। इस दौरान उनके साथ आए फ्रेंड्स उनकी उनकी हिम्मत बढ़ाते हुए दिखाई दिए। गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस की यह लगातार तीसरी हार थी, इससे पहले उन्हें अपने अंतिम लीग स्टेज मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी हार का स्वाद चखना पड़ा था।

ipl 2025

कैसा ऐसा रहा गुजरात का आखिरी मैच?
बता दे इस मैच में मुंबई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 228 रन का आंकड़ा तय किया था। इसके बाद गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 ही रन बनाकर सिमट गई और टीम को हार मिली। इस दौरान साईं सुदर्शन ने अपने 81 रन की शानदार पारी खेली लेकिन उनके संघर्ष को खास मुकाम नहीं मिल पाया। उनकी पारी टीम के किसी काम नहीं आ पाई।

वही इस सीजन में शुभमन की शानदार कप्तानी ने लोगों का दिल जीता। उन्होंने बेहतरीन तरीके से अपनी टीम को खेलने का मौका दिया लेकिन टीम को खिताब दिलाने में नाकामयाब रहे। बता दे शुभमन गिल ने सीजन में 15 मैचों में 650 रन बनाए जिसमें 6 अर्धशतक शामिल रहे। वही साईं ने 108 रन बनाए जबकि साईं का बेस्ट प्रदर्शन 93 रन रहा।

ipl 2025

हारने पर क्या बोले शुभमन गिल?
जब मुंबई इंडियंस से हारने के बाद शुभमन गिल से सवाल किए गए तो उन्होंने हार मिलने का कारण भी बताया। इस दौरान शुभमन गिल ने कहा कि, “हमें अच्छा खेल दिखाया, लेकिन आखिर के 3-4 ओवर हमारे पक्ष में नहीं गए, लेकिन फिर भी ये एक शानदार मैच था। हमने अपने 3 विकेट आसानी से गंवा दिए। गेंदबाजों के लिए नियंत्रण आसान नहीं था, लेकिन जब आप 3 कैच छोड़ते हैं तो इससे कोई मदद नहीं मिलती। साई और वाशिंगटन के लिए आसान संदेश था कि आप जीतने के लिए खेलें। ओस की वजह से विकेट हमारे लिए थोड़ा आसान हो गया। निश्चित रूप से हमारे लिए बहुत सारी सकारात्मक बातें हैं। पिछले 2-3 मैच हमारे पक्ष में नहीं रहे, लेकिन सभी खिलाड़ियों को श्रेय जाता है, खासकर साई को वह इस सीजन में हमारे लिए बहुत बढ़िया रहे। इस पिच पर 210 रन हमारे लिए पार स्कोर होता।”

ipl 2025

बता दें, आईपीएल के बाद अब शुभमन गिल 5 दिवसीय इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाले हैं। इस मैच के लिए बीसीसीआई ने शुभमन को कप्तान के रूप चुना है, अब ऐसे में फैंस को शुभमन से काफी उम्मीदें हैं। देखते हैं आखिर शुभमन विदेशी दौरे पर कितना दम-खम दिखा पाते हैं।

वहीं एलिमिनेटर में जीत ने मुंबई इंडियंस को क्वालिफाइड-2 में पहुंचा दिया है जहां उसका सामना अब 1 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स से होने वाला है। अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर फाइनल में कौन पहुंचता है और कौन सी टीम इस साल की ट्रॉफी अपने नाम करती है?

ये भी पढ़ें: 9 साल बाद IPL के फाइनल में RCB की दस्तक, क्या इस साल नाम करेंगे ट्रॉफी? फैंस का बढ़ाया उत्साह!

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles