पयागपुर, बहराइच। जनपद क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र खुटेहना परिसर में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में सिंभावलीपावर प्राइवेट लिमिटेड यूनिट चिलवरिया द्वारा ग्राम स्तरीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशाओं को 50 हिमग्लोबिन मीटर किट के साथ उपलब्ध कराया गया है ताकि नियमित टीकाकरण सत्रों पर गर्भवती व किशोरी बालिका की शरीर में खून की जांच असानीसे हो से से और उनके उपचार भी उपलब्ध कराया जा सकेगा एचबी मीटर का वितरण मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि व सदस्य जिला पंचायत पयागपुर समय प्रसाद मिश्र जी द्वाराकिया गया कार्यक्रम में राजेश कुमार जीएम सिंभावली ग्रुप द्वारा स्वास्थ केंद्र पर कराए गए सीएसआर फंड से कार्यों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। अधीक्षक सीएचसी पयागपुर डा थानेदार व प्रभारी चिकित्साधिकारी डा राजीव सिंह ने संस्था के कार्यों हेतु आभार व्यक्त किया व आगे भी सहयोग की अपील की कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रबंधक अनुपम शुक्ल ने किया स्वास्थ कार्यक्रम एनीमिया मुक्त भारत पर विस्तृत प्रकाश डाला इस दौरान शशिकपूर मिश्र मानव संसाधन प्रमुख, रंजीत यादव मन्नू तिवारी पवन कुमार स्वास्थ पर्यवेक्षक आशीष राय सीएचओ शिवपूजन यादव अंकित पाठक एमए अंसारी रीतू यादव अंशू तिवारी वन्दना शर्मा प्रतिभा देवी सहित दर्जनों आशाएं उपस्थित रही।