फिल्मी दुनिया में ऐसे कई मर्डर मिस्ट्री केस रहे हैं जिनका खुलासा आज तक नहीं हो पाया। फिर चाहे दिव्या भारती की मौत हो या फिर सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो? या फिर बात हो जानी-मानी एक्ट्रेस जिया खान की। जी हां.. साल 2013 में जिया खान के सुसाइड मामले ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। हालाँकि अभिनेत्री के परिवार वालों ने इसे सुसाइड नहीं बल्कि हत्या का मामला बताया था जिसमें मशहूर अभिनेता सूरज पंचोली पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं बल्कि उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया था और उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। अब ऐसे में पहली बार सूरज पंचोली ने इस पर खुलासा किया है। तो चलिए जानते हैं आखिर अभिनेता ने क्या कहा?
सूरज के साथ डेटिंग के दौरान हुई थी जिया खान की मौत
इससे पहले हम आपको बता दे कि, दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान और अभिनेता सूरज पंचोली ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया था। दोनों के काफी अच्छे रिश्ते में थे। इसी बीच जिया खान ने आत्महत्या कर ली। ऐसे में सूरज पंचोली पर कई तरह के आरोप लगे। जिया खान के परिवार ने यह तक आरोप लगाया था कि सूरज पंचोली की वजह से ही उनकी बेटी ने आत्महत्या की है और उसके सबसे बड़े जिम्मेदार सूरज पंचोली है। बस फिर क्या था पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और उन्हें जेल भी हुई।
जिया ने लिखा था 6 पन्नों का सुसाइड नोट
सिर्फ 25 साल की उम्र में दुनिया छोड़ने वाली जिया ने 6 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें लिखा था कि, ”पता नहीं, तुमसे यह बात कैसे कहूं। मगर अब खोने को कुछ भी नहीं बचा है।” हालांकि इस सुसाइट नोट में जिया ने कहीं भी सूरज का नाम नहीं लिखा था, लेकिन इस मामले में एक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अब इन दिनों सूरज पंचोली फिल्म ‘केसरी वीर’ को लेकर सुर्खियों में है जिसमें उनकी एक्टिंग को अच्छी खासी तारीफ मिल रही है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान सूरज पंचोली ने अपने पुराने दिनों को याद किया। साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे जेल में उन्होंने दिन काटे?
क्या बोले सूरज पंचोली
सूरज ने अपने बयान में कहा कि, “उस समय मैं सिर्फ़ 21 साल का था। मुझे आर्थर रोड जेल भेजा गया और ‘अंडा सेल’ यानी एकांत कारावास में डाल दिया गया। मैं उसी सेल में था जिसमें उन्होंने 26/11 के हमलावर अजमल कसाब को रखा गया था। उन्होंने मेरे साथ ऐसा बर्ताव किया जैसे मैंने कोई आतंकवादी हमला किया हो।” उन्होंने बताया कि, “मेरे पास तकिया भी नहीं था, मैं अख़बार पर सोता था। उन्होंने मेरे साथ ऐसा सुलूक किया जैसे मैं किसी भयंकर अपराध का दोषी हूं। मैं अतिशयोक्ति नहीं कर रहा हूं। चार-पांच साल बाद जाकर मुझे समझ में आया कि मैं किस दर्दनाक दौर से गुज़रा था। उस समय तो सब कुछ जैसे किसी डरावने सपने जैसा लग रहा था।” बता दे इस मामले में सूरज पंचोली को साल 2023 में सीबीआई ने क्लीन चैट दे दी है।
हीरो से किया था सूरज ने डेब्यू
सूरज ने साल 2015 में फिल्म ‘हीरो’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, हालांकि उनकी पहली सिनेमाघरों में कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी। इस फिल्म में वह सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी के साथ नजर आए थे लेकिन दोनों की ही डेब्यू फिल्म फ्लॉप साबित हुई अब लंबे समय बाद सूरज किसी फिल्म में दिखाई देते हैं। गौरतलब है कि सूरज पंचोली जाने-माने अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे हैं।
कौन थी जिया खान?
बता दें, जिया खान बॉलीवुड इंडस्ट्री का कोई छोटा-मोटा नाम नहीं है। वह एक ऐसी एक्ट्रेस थी जिन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर आमिर खान जैसे बड़े-बड़े कलाकारों के साथ काम किया था। जी हां.. उन्होंने ‘हाउसफुल’, ‘निशब्द’, ‘गजनी’ जैसी फिल्मों में काम किया। उनकी बेहतरीन अदाकारी की बॉलीवुड सितारे भी तारीफ किया करते थे और उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ही तगड़ी थी। हालांकि साल 2013 में जिया खान ने सुसाइड कर लिया। इसके बाद इंडस्ट्री ने एक टैलेंटेड एक्ट्रेस को खो दिया।
ये भी पढ़ें: फैंस नहीं जानते होंगे Shahrukh Khan के ये Dark Secrets!