एसपी ने किया एएसपी (ग्रामीण) के नवीनीकृत कार्यालय का लोकार्पण

बहराइच । पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी के नवीनीकृत कार्यालय का विधिवत लोकार्पण किया गया।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पिछले कुछ माह से पुलिस कार्यालय के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा था, जिसके अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कार्यालय तथा अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कार्यालय का आधुनिकीकरण किया गया,  नवीनीकरण पूर्ण होने के पश्चात् गुरुवार को पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) द्वारा दीप-प्रज्वलन तथा पूजा-पाठ किया गया तत्पश्चात् पारम्परिक तरीके से द्वारा फीता काटकर नवीनीकृत कार्यालय का लोकार्पण किया गया।  इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानन्द कुशवाहा, पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर राहुल पाण्डेय, प्रतिसार निरीक्षक भुवनेश्वर सिंह तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बहराइच के समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहें।